जिला कलेक्टरBlog

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने मोतिमपुर में मंडी बोर्ड के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने मोतिमपुर में मंडी बोर्ड के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की ली गहन जांच

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने मोतिमपुर में मंडी बोर्ड के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया

कलेक्टर ने दिए कड़े निर्देश, गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं, तकनीकी अधिकारियों को मिली सख्त हिदायत

कलेक्टर ने 4.58 करोड़ लागत के 63 निर्माण कार्यों की हुई विस्तार से समीक्षा, तय समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण पूर्णता के निर्देश

कवर्धा। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने शुक्रवार को कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम मोतिमपुर का भ्रमण कर वहाँ कृषि उपज मंडी बोर्ड से स्वीकृत सामाजिक भवन निर्माण कार्यों की मौके पर जाकर गहन जांच की। इस अवसर पर उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की परख करते हुए तकनीकी टीम को स्पष्ट निर्देश दिए कि गुणवत्ता के साथ कोई भी समझौता स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान जब कलेक्टर श्री वर्मा ने निर्माणाधीन भवन की दीवार का प्लास्टर स्वयं लोहे की रॉड से खुरच कर देखा, तो उसमें सीमेंट की मात्रा अपेक्षाकृत बेहद कम पाई गई। प्लास्टर बिना किसी विशेष दबाव के उखड़ गया। यह देख कर कलेक्टर ने तत्काल तकनीकी अमले को फटकार लगाई और गहरी नाराजगी प्रकट की। उन्होंने कहा कि निर्माण में लापरवाही या निम्न गुणवत्ता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी निर्माण कार्यों की नियमित निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए और कार्य प्रगति की निरंतर समीक्षा की जाए।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू भी उपस्थित रहे और उन्होंने निर्माण कार्यों की स्थिति की वस्तुनिष्ठ जानकारी ली। साथ ही अपर कलेक्टर श्री विनय पोयम, सहसपुर लोहारा एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ और कृषि उपज मंडी बोर्ड के तकनीकी अधिकारी भी मौके पर उपस्थित थे। कलेक्टर श्री वर्मा ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि मंडी बोर्ड के अंतर्गत निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता, तकनीकी त्रुटि या देरी अब स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने निर्माण कार्यों की निगरानी के लिए एक प्रभावी समीक्षा तंत्र तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों को अपनी भूमिका पूरी निष्ठा के साथ निभाने निर्देश दिए।

कलेक्टर ने एसडीएम और जनपद सीईओ को सौंपा जिम्मा

कलेक्टर श्री वर्मा ने सहसपुर लोहारा एसडीएम और जनपद पंचायत सीईओ को निर्देशित किया कि वे अपने नियमित क्षेत्रीय भ्रमण में मंडी बोर्ड द्वारा स्वीकृत समस्त निर्माण कार्यों का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें और गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराएं।

कृषि उपज  मंडी के 4.58 करोड़ लागत से 63 कार्य स्वीकृत, 28 पूर्ण, 35 कार्य प्रगति पर

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने निरीक्षण के मंडी बोर्ड से स्वीकृत निर्माण कार्य की विस्तार से जानकारी ली और अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने अवगत कराया कि वर्ष 2024-25 और 2025-26 के लिए कृषि उपज मंडी बोर्ड द्वारा 4 करोड़ 58 लाख 36 हजार रूपए की लागत से कुल 63 निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से 28 कार्य पूर्ण हो चुके हैं, जबकि शेष 35 कार्य विभिन्न चरणों में प्रगति पर हैं। इनमें से एक कार्य प्लास्टर स्तर पर है। 6 कार्य स्लैब लेवल पर (1 माह में पूर्ण होने की संभावना) एक कार्य लिंटल लेवल पर 2 माह में पूर्ण होने की संभावना है। 9 कार्य फाउंडेशन/प्लिंथ स्तर पर 3 माह में पूर्ण कर लिया जाएगा। 8 कार्य लेआउट स्तर पर जिसे 4 माह में पूर्ण कर लिया जाएगा। 8 कार्य प्रारंभ नहीं हो पाए है और 2 कार्य ऐसे हैं जिनका कार्यादेश जारी नहीं हुआ है।

वनांचल किसानों से भी की बातचीत, खेती-किसानी की ली जानकारी

कलेक्टर श्री वर्मा ने मोतिमपुर भ्रमण के दौरान स्थानीय किसानों से धान फसल, कृषि कार्यों और मौसमी स्थितियों के बारे में बातचीत की। किसानों ने उन्हें अपनी समस्याएं और आवश्यकताओं से अवगत कराया। कलेक्टर ने किसानों को शासन की ओर से सभी आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page