कबीरधामकवर्धाछत्तीसगढ़जिला कलेक्टर

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने राष्ट्रीय कूडो टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीतने वाली कबीरधाम की बेटी दीपेश्वरी को किया सम्मानित

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने राष्ट्रीय कूडो टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीतने वाली कबीरधाम की बेटी दीपेश्वरी को किया सम्मानित

कवर्धा। कबीरधाम जिले की खेल प्रतिभा ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। जिले की होनहार खिलाड़ी दीपेश्वरी ने राष्ट्रीय कूडो टूर्नामेंट 2025-26 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया है। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने उन्हें सम्मानित कर बधाई और शुभकामनाएं दीं।

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने कहा कि कबीरधाम जिले की बेटियाँ आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं। दीपेश्वरी की यह उपलब्धि जिले ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि उनकी सफलता से युवा खिलाड़ियों को नई प्रेरणा मिलेगी और यह उपलब्धि राज्य में कूडो खेल की बढ़ती लोकप्रियता और संभावनाओं का प्रमाण है।

कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा खेल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। खिलाड़ियों को प्रशिक्षण, संसाधन एवं मंच उपलब्ध कराकर उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता प्रदर्शित करने के अवसर दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले की अन्य बेटियाँ भी दीपेश्वरी से प्रेरणा लेकर अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करेंगी। इस दौरान श्री निगेश्वर नाथ योगी, श्री हिम्मत साहू, श्री नरेन्द्र साहू, श्री नितेश चंदेल, श्री छेदीलाल निषाद, सुश्री रोहिणी साहू, सुश्री दुर्गा श्रीवास, श्री देवकुमार साकेत एवं श्री अनिल वर्मा उपस्थित रहे। सभी ने दीपेश्वरी को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके परिश्रम एवं समर्पण की सराहना की।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page