आवारा मवेशी सड़कों पर…निगम प्रशासन बेखबर
बिलासपुर. नगर निगम प्रशासन की लापरवाही के कारण शहर के हर गली मुहल्लों, चौक- चौराहों व हाइवे पर आवारा मवेशी बीच सड़क पर बैठे हुए आसानी से देखे जा सकते हैं लेकिन नगर निगम प्रशासन आवारा मवेशियों को पकड़ने में सिर्फ खानापूर्ति की कार्यवाही कर रहा है वैसे तो हाईकोर्ट ने भी आवारा मवेशियों को पकड़ने नियमित रूप से अभियान चलाने कड़े निर्देश नगर निगम प्रशासन को दिये हैं लेकिन इसका कोई खास असर नहीं दिखाई देता l
नगर निगम प्रशासन को मवेशियों को पकड़कर गौठानों में रखने विशेष रूप से सुबह व शाम को नियमित रूप से अभियान चलाकर शहर के वार्डों, सब्जी बाजारों चौक-चौराहों, हाइवों और सड़कों पर बैठे हुए मवेशियों को पकड़कर गौठानों में रखना चाहिए और नगर निगम प्रशासन को मवेशियों के गले में रेडियम बेल्ट बांधना चाहिए, जिससे होने वाली सड़क दुर्घटनाओ को रोका जा सके और निगम को मवेशियों की पहचान करने के लिए मवेशियों के कानों के पास मवेशी मालिक का नाम, पता, मोबाईल नम्बर अवश्य रूप से अंकित करने विशेष रूप से पहल करना चाहिए, जिससे नगर निगम को भी बीच सड़क पर मवेशी छोड़ने वाले मालिक की जानकारी आसानी से पता चल सकेगी और बार-बार बीच सड़कों पर मवेशी छोड़ने वालो की धरपकड आसानी से की जा सकेगी और मवेशी मालिक पर जुर्माने के साथ ही उन पर एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्यवाही पुलिस प्रशासन को करना चाहिए l