सहसपुर लोहारा नगर पंचायत में सांस्कृतिक कार्यक्रम, विवेकानंद शिशु मंदिर हाई स्कूल रहा अव्वल
सहसपुर लोहारा। नगर पंचायत सहसपुर लोहारा में आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में इस वर्ष भी सभी अशासकीय शालाओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस भव्य आयोजन में विवेकानंद शिशु मंदिर हाई स्कूल ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का परचम लहराया।
हर वर्ष की भांति इस बार भी विवेकानंद शिशु मंदिर की प्रस्तुतियां दर्शकों और निर्णायक मंडल के बीच चर्चा का विषय बनीं। विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी कला, अनुशासन और जोश से सभी का दिल जीत लिया।
इसी कार्यक्रम के दौरान, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कु. अवनी पांडेय को भी सम्मानित किया गया। उन्हें मंच पर बुलाकर प्रोत्साहन राशि, प्रशस्ति पत्र एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों, जनप्रतिनिधियों एवं विद्यालयों के शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। मंच से वक्ताओं ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें इसी तरह निरंतर मेहनत कर शिक्षा व संस्कृति के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
इस आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया, बल्कि नगर में शिक्षा और संस्कृति के संगम का भी उदाहरण प्रस्तुत किया।
विवेकानंद शिशु मंदिर हाई स्कूल ने अपनी श्रेष्ठता को पुनः साबित करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और छात्रा अवनी पांडेय की उपलब्धि ने कार्यक्रम की शोभा और भी बढ़ा दी।