कवर्धालोहारा

उपसरपंच ने लगाया बगैर चुनाव के पंच को स्थापन्न सरपंच बनाए जाने का आरोप

उपसरपंच ने लगाया बगैर चुनाव के पंच को स्थापन्न सरपंच बनाए जाने का आरोप

चुनाव अधिकारियों की मनमानी की लिखित शिकायत सीईओ जिला पंचायत से

सहसपुर लोहारा। जनपद पंचायत स. लोहारा की ग्राम पंचायत कोयलारी की महिला उप सरपंच श्रीमती शांता बाई साहू ने पंचायत के स्थानापन्न चुनाव में चुनाव अधिकारियों द्वारा मनमानी किए जाने और नियम विरूद्ध बगैर चुनाव के ही एक महिला पंच को ग्राम सरपंच बनाए जाने का गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की है। इस संबंध में ग्राम पंचायत कोयलारी की महिला उप सरपंच श्रीमती शांताबाई साहू पति  रामसाय साहू ने बताया कि ग्राम पंचायत कोयलारी की सरपंच श्रीमती उत्तरा बाई साहू के धारा 40 में बर्खास्त होने के बाद गत 2 दिसम्बर को स्थानापन्न सरपंच का चयन करने के लिए रतनसिंह साहू सचिव ग्राम पंचायत कोयलारी द्वारा सूचना जारी की गई। सूचना के अनुसार स्थानापन्न सरपंच के लिए दो अभ्यर्थियों ने अपनी दावेदारी पेश की थी जिसमें ग्राम पंचायत की उप सरपंच श्रीमती शांता बाई साहू तथा श्रीमती जान्त्री बाई साहू पंच शामिल हैं। उन्होने बताया कि स्थानापन्न सरपंच के चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी  आरआर निरूटी (आ.क.रो.अधि.) स./ लोहारा एवं रतन सचिव को नियुक्त किया था।

लेकिन उप सरपंच श्रीमती साहू का आरोप है कि चुनाव अधिकारियों ने मनमानी करते हुए तथा बगैर चुनाव के ही नियम विरूद्ध कुछ प्रभावशील एवं श्रीमती जान्त्री बाई पंच के पति दानी राम साहू के कहने पर श्रीमती जान्त्री बाई साहू को स्थानापन्न सरपंच नियुक्त कर दिया। जो नियम विरूद्ध है। उन्होने चुनाव अधिकारियों की इस मनमानी का विरोध करते हुए अब मामले की शिकायत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से लिखित में करते हुए मामले की जांच एवं कार्यवाही की मांग की है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page