पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सहसपुर लोहारा में सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत 170 निशुल्क सायकल का वितरण किया गया ।
सहसपुर लोहारा। पीएम श्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय सहसपुर लोहारा में निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत कक्षा नवमी के 170 छात्राओं को क्षेत्र के यशस्वी एवं मिलनसार सांसद माननीय श्री संतोष पाण्डेय जी द्वारा सायकल का वितरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री संतोष मिश्रा, शाला विकास एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री दानी प्रकाश मिश्रा, श्री सोहन शिवोपासक मंडल महामंत्री तथा श्री सौरभ श्रीवास्तव , भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे । सांसद महोदय ने इस अवसर पर विगत दो वर्षों से शत प्रतिशत परीक्षा फल प्रदान करने हेतु विद्यालय के प्राचार्य श्री मनहरण लाल तुर्केले व अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई देते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया ।
माननीय मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही यह योजना गरीब परिवार की बालिकाओं के लिए अत्यंत कल्याणकारी है, दूर–दराज तथा ग्रामीण अंचल की जो बालिकाएं आवागमन की सुविधा के अभाव में उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती थी। वह अब आसानी से विद्यालय तक पहुंच सकती है । साथ ही उन्होंने शिक्षा के महत्व व सफलता का मूल मंत्र तथा पढ़ने–लिखने के नवाचारी विधि–प्रविधि को छात्र-छात्राओं को अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया।भाजपा मंडल अध्यक्ष सहसपुर लोहारा माननीय श्री संतोष मिश्रा ने अपने उद्बोधन में प्राचार्य के प्रबंधन एवं उत्कृष्ट कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए सभी शिक्षक शिक्षकों को समर्पित होकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया । संस्था के प्राचार्य श्री मनहरण लाल तुर्केल ने कहा कि यहां के शिक्षक प्रत्येक कार्य में दक्ष हैं और समर्पित होकर बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य कर रहे हैं इसके परिणाम स्वरुप विगत दो वर्षों से परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा एवं संभाग व राज्य स्तर में खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधि एवं अन्य विधाओं में अनूठी पहचान बनाई है ।
सांसद महोदय ने छात्र-छात्राओं के हित के लिए विद्यालय की मूलभूत सुविधा हेतु शाला प्रांगण में शेड, सायकल स्टैंड व विद्यालय को 10 कंप्यूटर सेट प्रदान करने की घोषणा की ।
कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री दानी प्रकाश मिश्रा ने किया । कार्यक्रम का संचालन श्री आदित्य सोनी व व्यवस्थापन श्री घनश्याम चंद्रवंशी ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा|