कबीरधाम

जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता तरणताल कवर्धा में संपन्न हुई

जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता तरणताल कवर्धा में संपन्न हुई

कवर्धा।। कवर्धा स्थित तरणताल इंडोर स्टेडियम में तैराकी प्रतियोगिता आयोजित हुआ । जिसमें 4 विभिन्न आयु सीमा केटेगरी के अंतर्गत प्रतियोगिता हुई ।

सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि श्रीमती गायत्री आदिले , राजेश आदिले , जीवन कौशिक वाइस चेयरपर्सन इंडियन रेडक्रोस के द्वारा मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

 रेफरी की भूमिका में तीनो राष्ट्रीय तैराक राजेश निर्मलकर (बैकस्ट्रोक) ,पूल और इवेंट इंचार्ज कुलेश्वर साहू (बटरफ्लाई) , सेफ्टी इंचार्ज विनय निर्मलकर (ब्रेस्ट स्ट्रोक) उपस्थित रहे ।

सर्वप्रथम 10 वर्ष से कम बालक वर्ग के लिए प्रतियोगिता हुई जिसमें प्रथम स्थान अथर्व तिवारी, द्वितीय स्थान वेदांत ,तृतीय स्थान कलव्य चंद्रवंशी ने हासिल किया और बालिका में पी रिद्धिमा ने प्रथम स्थान पाया । इसीतरह 15 वर्ष से कम बालक केटेगरी में मानव साहू प्रथम , शीशम कौशिक द्वितीय , श्रवण निषाद ने तृतीय स्थान पाया। और बालिका वर्ग में राधा निषाद प्रथम स्थान में रही । अंडर 19 पुरुष वर्ग में सार्थक साहू प्रथम , भीमाशंकर साहू द्वितीय, जयंत छत्रे तृतीय स्थान में रहे ।

बालिका वर्ग में सृष्टि दुबे ने प्रथम स्थान पाया।

अंडर 40 वर्ष वर्ग में पीयूष लुनिया प्रथम स्थान , प्रदीप चंद्राकर द्वितीय और हरीश साहू तृतीय स्थान में विजेता रहे । महिला वर्ग में सुरभि साहू प्रथम, वंदना द्वितीय और दीपिका चौरसिया तृतीय स्थान में विजेता घोषित हुई ।

प्रतियोगिता में रीना शर्मा जी (स्वामी विवेकानंद फोर्स एकेडमी ट्रेनर) सहायक चंद्रसेन खरे , शीतल राजपूत , ने विशेष रूप से सहयोगी के रूप मे कार्य किये

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page