डुमेन्द्र मेरावी ने एकलव्य विद्यालय चयन परीक्षा में टॉप-10 में बनाई जगह
सहसपुर लोहारा। शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए आयोजित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, तरेंगांव (कवर्धा) की चयन परीक्षा में डुमेन्द्र मेरावी ने टॉप-10 में स्थान प्राप्त कर अपने परिवार व सृजन पब्लिक स्कूल सहसपुर लोहारा का नाम रोशन किया है।
डुमेन्द्र मेरावी शासकीय प्राथमिक शाला सारी में पदस्थ शिक्षक श्री निर्मल मेरावी एवं श्रीमती मेनका मेरावी के कनिष्ठ सुपुत्र हैं। उनकी इस सफलता में शिक्षक श्री गुनाराम चंदेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जो नि:शुल्क ऑनलाइन नवोदय चयन परीक्षा व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं। उन्हें ‘नवोदय गुरुजी’ के नाम से भी जाना जाता है।
डुमेन्द्र की इस उपलब्धि पर सृजन पब्लिक स्कूल सहसपुर लोहारा की प्राचार्या श्रीमती रेखा देवांगन, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं परिचितों ने उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी हैं।