कबीरधामकवर्धा

राजा नवागांव में दशहरा उत्सव की धूम – रावण दहन व छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम आज

राजा नवागांव में दशहरा उत्सव की धूम – रावण दहन व छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम आज

कबीरधाम। जिले के ग्राम राजा नवागांव में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी दशहरा उत्सव बड़े ही धूमधाम और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया जा रहा है। इस भव्य आयोजन का संचालन नव दुर्गा उत्सव समिति एवं आदर्श दुर्गा उत्सव समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

कार्यक्रम का आयोजन बुधवार, 01 अक्टूबर 2025 को ग्राम के मेंन रोड बाजार चौक पर होगा। आयोजकों ने जानकारी दी कि इस वर्ष 38 ज्योतियों का प्रज्वलन किया गया है। परंपरागत रूप से राम-लक्ष्मण द्वारा रावण वध का मंचन किया जाएगा, जिसे देखने के लिए आसपास के 20 से 25 गांवों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचेंगे।

विशेष आकर्षण के रूप में रात्रि में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम “ये मोर करौंदा” की शानदार प्रस्तुति होगी, जो दर्शकों का मनोरंजन करेगी। वहीं मंगलवार की मध्यरात्रि को परंपरा अनुसार खप्पर यात्रा भी निकाली जाएगी।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राजा योगेश्वर राज कवर्धा नरेश शाम 4 बजे पधारेंगे। ग्रामीणों और समिति के सदस्यों ने बताया कि राजा साहब के आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं एवं ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्त्व के उत्सव का आनंद लें और कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page