छत्तीसगढ़ के आठ प्रशिक्षकों ने राष्ट्रीय जूजित्सु रेफरी परीक्षा उत्तीर्ण की
दुर्गेश मोटघरे को फाइटिंग इवेंट में मिला ‘ए’ ग्रेड
कवर्धा। जूजित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित आठ दिवसीय राष्ट्रीय रेफरी प्रशिक्षण सेमिनार एवं परीक्षा का आयोजन नैनीताल जिले के हल्द्वानी में किया गया। इस कार्यक्रम में देशभर के प्रशिक्षकों ने भाग लिया। अंतर्राष्ट्रीय रेफरी द्वारा थ्योरी, प्रैक्टिकल और ऑनलाइन परीक्षा का संचालन एशियाई यूनियन की वेबसाइट के माध्यम से किया गया।
छत्तीसगढ़ से इस परीक्षा में कुल आठ प्रशिक्षकों ने चार विभिन्न इवेंट्स में भाग लेकर सफलता अर्जित की। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले प्रशिक्षकों में वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री सुरेश प्रसाद शांडिल (बालोद), श्री तेजस राहुल (राजनांदगांव), श्री यतीश्वर राव (बस्तर), श्री दुर्गेश मोटघरे ‘देव’ (कबीरधाम), श्री शिवदयाल पाटिल (बेमेतरा), श्री असजाद रजा (एमसीबी), श्री अनुज दमानी (राजनांदगांव) और राणा वसुंधरा सिंह (राजनांदगांव) शामिल हैं।
विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि कबीरधाम जिले के श्री दुर्गेश मोटघरे (देव) ने फाइटिंग इवेंट में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर छत्तीसगढ़ से ‘A ग्रेड’ हासिल किया, जो प्रदेश के लिए गर्व की बात है।
इन सभी प्रशिक्षकों की उपलब्धि पर प्रदेश जूजित्सु संघ के अध्यक्ष श्री जितेंद्र शर्मा, महासचिव राणा अजय सिंह, कोषाध्यक्ष बाबूराव, श्री तरुण वरकडे, देवा साहू, रूपेंद्र सिंह चंदेल, रेखीराम साहू एवं सूरज वर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।