नगरपालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 के लिए जिला कार्यालय कबीरधाम में कन्ट्रोल रूम की स्थापना
कवर्धा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा के निर्देश पर आगामी नगर पालिकाओं और त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 के दृष्टिगत जिला कार्यालय कबीरधाम में कन्ट्रोल रूम (नियंत्रण कक्ष) की स्थापना की गई है। इस नियंत्रण कक्ष के माध्यम से निर्वाचन से संबंधित सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान सुनिश्चित किया जाएगा। कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07741-232038 है, जिसे राजनीतिक दलों, जन प्रतिनिधियों और अन्य संबंधित व्यक्तियों के लिए निर्वाचन से जुड़ी शंकाओं और सवालों के समाधान के लिए उपलब्ध रखा गया है। इस कक्ष में अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी आगामी आदेश तक लगाई गई है, ताकि किसी भी समय आवश्यक जानकारी और समर्थन प्रदान किया जा सके। कन्ट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों को जिला निर्वाचन कक्ष में सहायक अधीक्षक के पास अपनी उपस्थिति देने के लिए कहा गया है