कवर्धा में नकली देशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ — पुलिस ने पाँच आरोपियों को पकड़ा
कवर्धा। जिले में अवैध शराब निर्माण के संगठित नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने पोड़ी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। इनपुट मिलने के बाद की गई छापेमारी में गुड़ निर्माण इकाई की आड़ में संचालित हो रही नकली देशी शराब फैक्ट्री पकड़ी गई।
मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में खाली शराब बोतलें, ढक्कन, फर्जी ब्रांड लेबल-स्टिकर, जर्किन-केन, रसायन और पैकिंग मशीन सहित अन्य सामग्री जब्त की है। पुलिस ने पाँच आरोपियों को हिरासत में लेकर पोड़ी चौकी में पूछताछ शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में यह जानकारी सामने आई है कि यह अवैध कारोबार लंबे समय से संचालित हो रहा था और इसका सप्लाई नेटवर्क कई इलाकों तक फैला हुआ है। सूत्रों का कहना है कि इस गिरोह के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं। पुलिस अब मास्टरमाइंड की पहचान करने और पूरे नेटवर्क के भंडाफोड़ पर काम कर रही है।
पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि अवैध गतिविधियों या संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि ऐसे संगठित अपराधों पर कड़ी रोक लगाई जा सके।





