Blog

रबी फसलों की उन्नत उत्पादन तकनीक पर कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न — वैज्ञानिकों ने दी आधुनिक खेती की जानकारी

रबी फसलों की उन्नत उत्पादन तकनीक पर कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न — वैज्ञानिकों ने दी आधुनिक खेती की जानकारी

कवर्धा/सहसपुर लोहारा। दिनांक 26 नवंबर 2025 को ग्राम रामपुर, ठाठापुर (विकासखंड सहसपुर लोहारा) में कृषि विज्ञान केंद्र तथा छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में रबी फसलों की उन्नत उत्पादन तकनीक पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ठाठपुर सहित आसपास के गांवों से लगभग 60-70 कृषक शामिल हुए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य प्रतिनिधि श्री खोमलाल कौशिक थे। इनके साथ सोसाइटी अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, पूर्व सरपंच श्री सुदेश सिंह, सरपंच ठाठपुर श्री गोपाल नेताम एवं श्री शत्रुघ्न कौशिक विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कृषि विज्ञान केंद्र से वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. पी. त्रिपाठी, विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ. एन.सी. बंजारा एवं डॉ. सी.पी. रहांगडाले द्वारा किसानों को चना, गेहूं एवं अन्य दलहनी फसलों की उन्नत तकनीक, बीज उपचार, रोग-कीट प्रबंधन, उर्वरक प्रबंधन एवं वैज्ञानिक पद्धतियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

मुख्य अतिथि श्री कौशिक ने अपने संबोधन में कहा कि किसान उन्नत तकनीक अपनाकर रबी सीजन में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं, जिससे आय में वृद्धि होगी तथा कृषि को लाभदायक व्यवसाय के रूप में अपनाया जा सकता है।

कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के समस्त अधिकारी व कृषकजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में किसानों के प्रश्नों का समाधान भी किया गया और उन्नत खेती के लिए प्रेरित किया गया।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page