कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल द्वारा कबीरधाम पुलिस के चार सहायक उप. निरीक्षकों को स्टार लगाकर उप. निरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदान किया गया।
पुलिस महानिदेशक नया रायपुर छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार पदोन्नति हेतु जारी योग्यता सूची वर्ष 2024 के अनुसार जिला पुलिस कबीरधाम के चार सहायक उप. निरीक्षक (1) श्री निर्मल सिंह ध्रुव,(2) श्री किशन सिह,(3) श्री मोहित साहू (4)श्री गोविंद राम चंद्रवंशी का उप. निरीक्षक के पद पर पदोन्नति हुआ है। जिन्हें दिनांक-04.09.2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस कप्तान डॉ. अभिषेक पल्लव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल द्वारा एक-एक कंधे में स्टार लगा कर उप. निरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई साथ ही पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा पदोन्नत अधिकारी को पदोन्नति के लिए बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देकर मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा भी कराया गया। इस अवसर पर उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल, उप. पुलिस अधीक्षक श्री संजय ध्रुव, उप. पुलिस अधीक्षक श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर एवं कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारियों तथा पदोन्नत अधिकारियों के परिजनों द्वारा पदोन्नत अधिकारियों को पुष्पगुच्छ प्रदान कर पदोन्नति की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया गया।