पीएमश्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय सहसपुर लोहारा में भव्य बाल मेला का आयोजन
सहसपुर लोहारा। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 नवंबर को बाल दिवस के उपलक्ष्य में पीएमश्री स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सहसपुर लोहारा में भव्य बाल मेला का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए गए विभिन्न फूड स्टॉलों में स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद छात्रों के साथ-साथ शिक्षक शिक्षिकाओं, पालकों तथा गणमान्य नागरिकों ने भी लिया इस अवसर पर छात्रों द्वारा लगाए गए फूड स्टॉल में पानी पुरी पास्ता दही बड़ा स्वीट कॉर्न चना चटपटी भेल पाव भाजी मिर्च पकोड़ा समोसा कचौड़ी अप्पे फ्रेंच फ्राइज फ्रूट सलाद तथा छत्तीसगढ़ी व्यंजनों में फरा, चिला, चौसेला , अईरसा, गुलगुला भजिया जैसे स्वादिष्ट पकवान परोसे गए। साथ ही साथ चाय कॉफी मिल्क शेक फ्रूट शेक का लुत्फ भी सभी ने उठाया। पालको छात्रों व गणमान्य नागरिकों ने इन व्यंजनों का खूब आनंद लिया इसके साथ ही बच्चों द्वारा कई रोमांचक खेलों का आयोजन भी किया गया जिसमें रिंग गेम रोलिंग बॉक्स थ्रो बॉल डार्ट गेम और कॉइन ड्रॉप शामिल थे सभी ने इन खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लिया और बच्चों के साथ खेलते हुए इस दिन को यादगार बनाया इस अवसर पर छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमें प्राचार्य महोदय के निर्देशन में छात्रों द्वारा गुदुम बाजा की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहा। इस अवसर पर अतिथिगणों श्री संतोष मिश्रा भाजपा मंडल अध्यक्ष, श्री योगेश साहू,श्री अजय बागड़े , श्री राम चरण पटेल ,श्री सौरभ श्रीवास्तव, श्री हेमंत साहू व अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों व नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति ने छात्रों के उत्साह को दोगुना कर दिया अतिथियों ने भी छात्रों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न पारंपरिक व्यंजनों का खूब आनंद लिया तथा उन्हें उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया ।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य श्री मनहरण लाल तुर्केले द्वारा छात्र-छात्राओं के उत्साह वर्धन हेतु विशेष साज सज्जा, सर्वाधिक लाभ अर्जित करने वाले व अन्य विभिन्न श्रेणियों में छात्रों को आकर्षक पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।
प्राचार्य महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाल दिवस के अवसर पर इस प्रकार के आयोजन का उद्देश्य छात्रों के शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ व्यावसायिक कला को भी निखारना है वर्तमान समय में छात्रों की शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों को भी मजबूती प्रदान करना समाज के लिए अत्यंत आवश्यक हो चुका है विद्यालय स्तर पर ही इसकी शुरुआत इस प्रकार के आयोजन द्वारा की जा सकती है बाल दिवस बच्चों के लिए एक विशेष दिन होता है और इस मौके पर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा प्रत्येक वर्ष हर संभव प्रयास किया जाता है इस प्रकार के आयोजन बच्चों में खुशी उत्साह व सकारात्मकता लाते हैं तथा उन्हें शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ ही समाज में भी घुलने मिलने का मौका मिलता है ।
कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन श्री घनश्याम चंद्रवंशी ने किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री आदित्य सोनी, श्रीमती नीता परस्ते, श्रीमती उमा ठाकुर व अन्य समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ ही पालकों व गणमान्य नागरिकों का विशेष योगदान रहा।