अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नगर पंचायत सहसपुर लोहारा में भव्य आयोजन
सहसपुर लोहारा। नगर पंचायत सहसपुर लोहारा में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” थीम के साथ भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आव्हान पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं नगरवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन वार्ड क्रमांक 10 स्थित अंबेडकर भवन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला महामंत्री श्री संतोष पटेल जी के द्वारा की गई। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष मिश्रा जी, मंडल अध्यक्ष श्री लालाराम साहू जी, उपाध्यक्ष श्री हेमंत साहू जी, समस्त पार्षदगण, एवं नवनिर्वाचित विधायक प्रतिनिधि श्री परदेसी पटेल जी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
योग शिक्षक के रूप में श्री वेदराम साहू जी ने उपस्थित सभी लोगों को योगाभ्यास कराया और उसके लाभ बताए। कार्यक्रम का संचालन श्री संतोष पटेल जी द्वारा किया गया, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संदेश भी पढ़कर सुनाया। नगर पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष मिश्रा जी ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि
“यह दिन भारत के हजारों वर्षों पुराने योग अभ्यास को याद करने और इसे विश्वभर में प्रचारित करने का एक विशेष अवसर है। योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है जो हमें स्वस्थ, शांत और प्रसन्नचित्त बनाती है।”
इसी क्रम में श्री सौरभ श्रीवास्तव जी ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री तेजसिंह चंद्रवंशी जी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से भूखनलाल साहू, बालूराम जंगेल, आदेश पांडे, ओमप्रकाश साहू, यशवेंद्र मंडावी, तहसीलदार श्री विवेक कुमार गोहिया, जनपद पंचायत के सीईओ, आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षकगण तथा नगर पंचायत के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
स्कूली बच्चों ने भी पूरे उत्साह के साथ योग में भाग लिया और इसका भरपूर लाभ उठाया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को नगर पंचायत की ओर से अंकुरित अनाज और पौष्टिक नाश्ता वितरित किया गया।





