Blog

सर्व सेन नाई समाज ब्लॉक स./लोहारा के सामाजिक गणों द्वारा होली मिलन समारोह।

सर्व सेन नाई समाज ब्लॉक स./लोहारा के सामाजिक गणों द्वारा होली मिलन समारोह।

सहसपुर लोहारा।  आज का दिन बेहद खास रहा सर्व सेन नाई समाज ब्लॉक स./लोहारा के सामाजिक गणों द्वारा होली मिलन समारोह बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया!! यह आयोजन दिनांक 27 मार्च 2025, गुरुवार को बाजार चौक भवन में संपन्न हुआ!!

इस भव्य कार्यक्रम की अध्यक्षता सम्मानीय श्री डाकेश्वर श्रीवास (ब्लॉक अध्यक्ष) ने की, वहीं जिलाध्यक्ष सम्मानीय श्री मनहरण श्रीवास के नेतृत्व में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ!! समाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति ने इस आयोजन की शोभा बढ़ा दी!!

समारोह में उपस्थित विशिष्टजन:

🔹 मेघराज श्रीवास (जिला मीडिया प्रभारी)

🔹 खिलावन सेन (सचिन ब्लॉक)

🔹 राम जी श्रीवास (संरक्षक)

🔹 मनहरण श्रीवास (ब्लॉक उपाध्यक्ष)

🔹 नेम सिंह श्रीवास

🔹 रामावतार श्रीवास (सेक्टर अध्यक्ष, बाजार चारभाठा)

🔹 कामता श्रीवास

🔹 रामावतार श्रीवास

🔹 भोला सेन (सेक्टर अध्यक्ष, रामपुर ठ)

🔹 सुशील कुमार सेन

🔹 दिनेश कुमार सेन

🔹 चितेश श्रीवास

🔹 विनायक श्रीवास

🔹 वैष्णवी श्रीवास

 इस अवसर पर समाज के सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं!! संगीत, हंसी-मजाक और रंगों की मस्ती ने इस आयोजन को यादगार बना दिया!!

भाईचारे और प्रेम के इस पर्व ने समाज को एक नई ऊर्जा दी!!

तो इस तरह होली मिलन समारोह का यह आयोजन सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचा!!

रंग बरसे… भीगे चुनरवाली

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page