छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिकारी/कर्मचारी फेडरेशन की वर्चुअल बैठक में अहम निर्णय, पंचायत सचिव संघ को दिया समर्थन

छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिकारी/कर्मचारी फेडरेशन की वर्चुअल बैठक में अहम निर्णय, पंचायत सचिव संघ को दिया समर्थन

छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिकारी/कर्मचारी फेडरेशन की वर्चुअल बैठक दिनांक 16 अप्रैल को आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश पंचायत सचिव संगठन के प्रगतिशील आंदोलन को समर्थन देने संबंधी महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। यह बैठक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री तुलसी साहू की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से संपन्न हुई।

बैठक में फेडरेशन से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने पंचायत सचिव संघ के आंदोलन को लेकर अपने विचार रखे। सभी की राय को गंभीरता से सुनने के उपरांत सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि फेडरेशन प्रदेश पंचायत सचिव संगठन की हड़ताल का पूर्ण समर्थन करेगा। साथ ही, यह भी तय किया गया कि फेडरेशन से संबंधित कोई भी अधिकारी या कर्मचारी पंचायत सचिव का प्रभार नहीं लेगा।

इस वर्चुअल बैठक में फेडरेशन से जुड़े आंतरिक सहायक करारोपण एवं लेखा परीक्षण अधिकारी संगठन, जनपद एवं जिला स्तर के बाबू संगठन, प्रदेश पंचायत सचिव संगठन, एवं छत्तीसगढ़ ग्राम रोजगार सहायक संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए।

इस महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी

श्री कमल साहू, प्रदेश कार्यालयीन सचिव,

तथा श्री मेघराज श्रीवास, प्रदेश संगठन सचिव,

छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिकारी/कर्मचारी फेडरेशन द्वारा साझा की गई।

इस समर्थन के बाद पंचायत सचिव संगठन के आंदोलन को और बल मिलने की उम्मीद है। फेडरेशन के इस कदम को पंचायत सचिव संघ ने सराहा है और इसे एकजुटता की मिसाल बताया है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page