नगर पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष मिश्रा द्वारा व्यापारी संघ की बैठक का आयोजन, नगर विकास को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा
सहसपुर लोहारा (19 जून 2025) – नगर पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष मिश्रा द्वारा दिनांक 18 जून 2025 को नगर के व्यापारी संघ के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नगर के यातायात प्रबंधन, सफाई व्यवस्था, और समग्र विकास जैसे विभिन्न मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की गई। बैठक में नगर के पार्षदगण, व्यापारी संघ के पदाधिकारीगण और बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री मिश्रा ने व्यापारियों से नगर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि यातायात की समस्या केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस दिशा में व्यापारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग को नियंत्रित करने हेतु व्यापारियों से संयम और सहयोग की अपेक्षा जताई।
स्वच्छता अभियान में व्यापारियों की भागीदारी
अध्यक्ष महोदय ने यह प्रस्ताव रखा कि प्रत्येक माह की 25 तारीख को नगर के प्रमुख स्थानों की सफाई हेतु एक सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया जाए। इस प्रस्ताव को व्यापारियों ने सहर्ष स्वीकार करते हुए उसमें भागीदारी की सहमति दी। उन्होंने कहा कि यह पहल नगर को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगी।
दुकान पंजीकरण और व्यवस्थापन पर चर्चा
बैठक में दुकानों के पंजीकरण, बाजार दिनों में ट्रैफिक नियंत्रण, तथा दुकान संचालन की सुव्यवस्था पर भी चर्चा हुई। व्यापारियों ने सुझाव दिया कि दुकानों का डिजिटल रजिस्ट्रेशन एवं नियमबद्ध व्यवस्थापन से पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित होगा।
विकास कार्यों में आम जन की भागीदारी पर बल
श्री मिश्रा ने नगर में चल रहे विकास कार्यों — जैसे तालाब सौंदर्यीकरण, मुक्तिधाम विकास, सड़क निर्माण आदि — में जनता से राय और सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि आमजन और व्यापारी वर्ग की सहभागिता से योजनाओं को और अधिक प्रभावशाली और जनोन्मुखी बनाया जा सकता है।
व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा
बैठक के दौरान व्यापारियों ने भी अपनी विभिन्न समस्याएं अध्यक्ष महोदय के समक्ष रखीं। इनमें व्यापार से संबंधित कर व्यवस्था, अनुमति प्रक्रिया की जटिलताएं, तथा नगर पंचायत कार्यालय में होने वाली प्रक्रियाओं में पारदर्शिता की आवश्यकता जैसे मुद्दे शामिल रहे। श्री मिश्रा ने आश्वासन दिया कि नगर पंचायत से संबंधित सभी कार्यों को सरल और सुगम बनाया जाएगा तथा किसी भी नागरिक को अनावश्यक परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी कार्य लंबित न रहे और जनता को समय पर समाधान मिले।
जनता का विश्वास सर्वोपरि: श्री मिश्रा
श्री मिश्रा ने भावुक शब्दों में कहा, “यह नगर मेरा परिवार है। नगरवासियों ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, मैं उस पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करूंगा। नगर के हर व्यक्ति की समस्याओं का समाधान मेरा पहला दायित्व है।”
श्रद्धांजलि अर्पित की गई
बैठक के अंत में अहमदाबाद प्लेन हादसे में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभी उपस्थितों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।
उपस्थित प्रमुख लोग
इस अवसर पर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष श्री हेमंत साहू, पार्षद श्री दिवाकर लाल डडसेना, श्री यग्वेन्द्र मंडावी, श्री ओमप्रकाश साहू, व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री आदेश पांडे, उपाध्यक्ष श्री साजिद मेमन तथा नगर के सभी प्रमुख व्यापारीगण उपस्थित रहे।