बोड़ला : ग्राम खरिया ,सरई में विद्युत तार जमीन से 8 फिट की उचाई पर ही लटक रही
कवर्धा जिले के बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत खरिया उपसरपंच के वार्ड नंबर 07 में रोड में विद्युत तार नीचे में ही लटक रही वा एक दुसरे से विद्युत तार टच में आने को शॉर्ट सर्किट
होने से एक बड़ा हादसा होने की संभावना वहीं विद्युत तार लटके जिससे गाड़ी के आवागमन या किसी चीज को गाड़ी में लाते लेजाते समय बहुत ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता है. एक बड़ा हादसा कभी भी होने की संभावना । जिम्मेदार कौन । वहीं बात करे तो खरिया सरई वार्ड नंबर 10 की तो इस वार्ड में सभी विद्युत तार जो 5 तार हैं वो एक हांथ दो हांथ की दुरी पर जमीन से 8 फिट की उताई पर ही लटक रहीं।
बिजली विभाग को ध्यान देना चाहिए… वहीं वार्ड नंबर 07 निवासी राकेश साहू बताते है कि विद्युत तार के नीचे लटकने से कई बार बड़ा हादसा होते_होते बचा हैं कई बार बिजली विभाग को सुचना देते_देते थक गये लेकिन बिजली विभाग को तो एक बड़ा हादसा होने की इंतजार हैं। खरिया वार्ड नंबर 07 वा सरई वार्ड नंबर 10 इन दोनों जगहों पर हादसे की डर बनी रहती है.. विद्युत तार को ऊपर करने और ऊंचे विद्युत पोल वा दो खंबे के बिच में एक और खंबे की बहुत ज्यादा आवश्यकता.. ग्रामीणों कि मांग है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए और ऊंचे विद्युत पोल वा खंबे को लगाया जाए।