BREKING NEWSछत्तीसगढ़

बिजली की करंट में आय बेजुबान जानवर,किसान की लापरवाही ने ले ली जान

बिजली की करंट में आय बेजुबान जानवर,किसान की लापरवाही ने ले ली जान

सहसपुर लोहारा। बिजली करंट की चपेट में आय मासूम बेजुबान जानवर की मौत,कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम बड़ौदा खुर्द में बिजली करेंट की चपेट में आने से एक पशु सहित वन्य प्राणी बंदर की मौत हो गई, दअरसल एक किसान कांशी राम यादव जोकि ग्राम देहानडीह निवासी थाना सहसपुर लोहारा अपने खेतों में धान की फसल लगाए हुए थे उनकी सुरक्षा के लिए बिजली की करंट लगाय हुए थे,जिसकी चपेट में आने से दोनों प्राणी मौके पर ही दम तोड़ दिए, गरिमत रही की इस बात की भनक ग्रामीणों को लगी वरना और कितने बेजुबान जानवर इनकी चपेट में आने से मौत की मुंह में चला जाता,

ग्रामीणों को यह घटना की बात पता चलने पर घटना स्थल में जाकर देखा तो बेजुबान जानवर मृत अवस्था में पड़े हुए थे, 

 तत्काल ग्रामीणों द्वारा वन अमला की टीम को सूचित किया गया कि बिजली करंट की चपेट में आने से वन्य प्राणी बंदर की मौत हो गई है,वन अमला की टीम मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की जायजा लेकर मृत बंदर की पंचनामा करने के पश्चात उन्हें पीएम के लिए भेज दिया गया,और आगे की कानूनी कार्यवाही करने की आश्वासन दिया गया है, यह घटना भयावह है,घटना को देखते ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है और आरोपी को सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग कर रही है,अब यह देखने वाली बात है कि क्या प्रशासन इन बेजुबान वन्य प्राणी बंदर और पशु की मौत पर कोई ठोस कार्यवाही करते है या नहीं

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page