हर घर तिरंगा - हर घर स्वच्छताछत्तीसगढ़तिरंगा यात्रासहसपुर लोहारास्वतंत्रता दिवस

ग्राम पंचायत बांधाटोला में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

ग्राम पंचायत बांधाटोला में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

सहसपुर लोहारा।  ग्राम पंचायत बांधाटोला में आज 15 अगस्त के अवसर पर स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर की गई। ध्वजारोहण के बाद उपस्थित सभी लोगों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

IMG 20250815 WA0036

कार्यक्रम में ग्रामीणों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। महिलाएं पारंपरिक परिधानों में और पुरुष सफेद वस्त्रों में सजे-धजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इस मौके पर बच्चों ने देशभक्ति गीत, कविताएं और भाषण प्रस्तुत कर समा बांध दिया। वहीं, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को याद करते हुए वक्ताओं ने उनके बलिदान की कहानियां साझा कीं और युवाओं से देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लेने की अपील की।

गांव के वरिष्ठ नागरिकों और पंचायत सदस्यों ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि उन बलिदानों की याद है, जिनकी वजह से हमें आज़ादी मिली। कार्यक्रम के अंत में सभी को मिष्ठान वितरित किया गया और ‘भारत माता की जय’ के नारों से वातावरण गूंज उठा।

सचिव धनुष वर्मा, सरपंच राजेंद्र पटेल, उपसरपंच भोलू पटेल, समस्त पंचगढ़ पूजा पटेल, शकुन्तला पटेल, लक्ष्मी पटेल,गिरजा मानिकपुरी, सावित्री पटेल, सेतकुंवर पटेल, पंचवंतीन बाई पटेल, बहादुर पटेल, रमेश मानिकपुरी, अवध साहू, ज्ञानेंद्र पटेल उपस्थित थे

यह आयोजन पूरे गांव के सामूहिक प्रयास और एकजुटता का प्रतीक बनकर यादगार बन गया।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page