सहसपुर लोहाराBREKING NEWS

ग्राम पंचायत चंदैनी के कोटवार द्वारा किसानों से लाखों रुपए की ठगी,किसान हुए ठगी का शिकार

किसानों के साथ धोखा: चंदैनी पंचायत के कोटवार पर ठगी का आरोप

ग्राम पंचायत चंदैनी के कोटवार द्वारा किसानों से लाखों रुपए की ठगी,किसान हुए ठगी का शिकार

ग्राम पंचायत चंदैनी में कोटवार की बड़ी ठगी, किसानों से वसूले लाखों रुपए

किसानों के साथ धोखा: चंदैनी पंचायत के कोटवार पर ठगी का आरोप

 

सहसपुर लोहारा। सुशासन दिवस में ये कैसा ठगी,एक ओर राज्य सरकार सुशासन तिहार में जन समस्या निवारण शिविर का हर पंचायत में लगाकर लोगों की समस्या जानकर निराकरण करने का सर्वोत्तम कदम चलाया,ताकि सरकार की हर योजना का लाभ हर गरीब परिवार, असहाय,मजदूर,जन जन तक लाभ पहुंचाया जा सके,वही दूसरी ओर हमारे देश की शान किसानों से खेती से जुड़ी समस्या निवारण करने के लिए किसानों को ही ठगी का शिकार बनाया जा रहा है,मामला कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा ब्लॉक के कई गांवों के किसानों को गांव के ही मुनादी ढांचा कोटवार ही ठगी कर लाखों रुपए गबन कर बैठा, जानकारी अवगत करा दे कि , ग्राम पंचायत चंदैनी के कोटवार कृष्ण कुमार गंधर्व द्वारा कई गांवों के किसानों को अपनी कोटवारी जमीन के एवज में गिरवी रखकर लाखों रुपए की ठगी कर बैठा,

IMG 20250602 WA0021

ग्रामीणों का आरोप है कि –

कृष्ण कुमार गंधर्व अपनी पद का इस्तेमाल कर जमीन गिरवी के नाम पर कुल 64.35 लाख रुपए का ठगी किया, दरअसल कोटवार द्वार अपनी जमीन रकबा नंबर 72/6 के बदले किसानों को गिरवी के नाम पर पैसा लिया करता था जिसके अंतर्गत ग्राम कांपा, बांधाटोला,सहसपुर लोहारा, इरीम कसा, गंगापुर, तालपुर, छोटूपारा ग्राम के किसान शामिल है,यह एक ही खसरा नंबर को कई किसानों के पास गिरवी के नाम पर पैसा वसूल किया करता था यह गिरवी 10 सालों से करता आ रहा है,जबकि भूराजस्व संहिता अधिनयम के साक्ष्य पूरी तरह गलत है,किसानी की मांग है कि ऐसी धोखाधड़ी कोटवार के ऊपर 420 विरुद्ध अपराध पंजी बध कर पद से बर्खास्त करने की मांग में किसान अड़ गए है, तथा ठगी हुए किसानों की राशि को वापस करने की मांग भी किया जा रहा है,

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page