BREKING NEWSKawardha

गांव की नदी में पुल की अभाव, मजबूर ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार करते स्कूली बच्चे

गांव की नदी में पुल की अभाव, मजबूर ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार करते स्कूली बच्चे

सहसपुर लोहारा। जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हों रही है जिनके चलते नदी नाले उफान पर है,किसी दूरस्थ क्षेत्र में नदी में पुल का निर्माण तथा नदी पार करने में असुविधा के चलते मजबूर ग्रामीण तथा स्कूली बच्चे नदी पार करने को है मजबूर,जान जोखिम में डालकर उफनती नदी से पार कर रहे स्कूली बच्चे,मामला सहसपुर लोहारा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम बड़ौदा खुर्द का,जहां जिले में तेज बारिश होने की वजह से नदी का जलस्तर में बढ़ोतरी हुई, बाढ़ में फंसे स्कूली बच्चे लगातार बारिश से भीगते खड़े रहे नदी के पार कुछ ग्रामीणों के द्वारा जान जोखिम में डालकर स्कूली बच्चों को बारिश की पानी से बचाने के लिए बारी बारी से नदी से पार करा रहे ग्रामीण वजह है पुल की अभाव,खबरे कई बार प्रकाशित होने के बावजूद प्रशासन की कोई मुस्तैदी नहीं,न हो कोई सुविधा उपलब्ध,शिक्षा ग्रहण के लिए स्कूली बच्चे नदी पार कर स्कूल जाने को मजबूर

जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हों रही है जिनके चलते नदी नाले उफान पर है,किसी दूरस्थ क्षेत्र में नदी में पुल का निर्माण तथा नदी पार करने में असुविधा के चलते मजबूर ग्रामीण तथा स्कूली बच्चे नदी पार करने को है मजबूर,जान जोखिम में डालकर उफनती नदी से पार कर रहे स्कूली बच्चे,मामला सहसपुर लोहारा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम बड़ौदा खुर्द का,जहां जिले में तेज बारिश होने की वजह से नदी का जलस्तर में बढ़ोतरी हुई, बाढ़ में फंसे स्कूली बच्चे लगातार बारिश से भीगते खड़े रहे नदी के पार कुछ ग्रामीणों के द्वारा जान जोखिम में डालकर स्कूली बच्चों को बारिश की पानी से बचाने के लिए बारी बारी से नदी से पार करा रहे ग्रामीण वजह है पुल की अभाव,खबरे कई बार प्रकाशित होने के बावजूद प्रशासन की कोई मुस्तैदी नहीं,न हो कोई सुविधा उपलब्ध,शिक्षा ग्रहण के लिए स्कूली बच्चे नदी पार कर स्कूल जाने को मजबूर

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page