विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सहसपुर लोहारा में दिनांक 19.9.2024 को शिक्षक दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
सहसपुर लोहारा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के प्राचार्य श्री मनहरण लाल तुर्केले ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर तथा हमारे देश के महान शिक्षाविद् एवं प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर पुष्प माला अर्पित करके किया । इस कार्यक्रम में बच्चों ने शिक्षकों के सम्मान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा शिक्षकों ने गुब्बारे फुलाओ प्रतियोगिता, साड़ी पहनो प्रतियोगिता , पेपर डांस कप जमाव प्रतियोगिता, नृत्य एवं गीत द्वारा कार्यक्रम को खुशनुमा बना दिया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संतोष मिश्रा भाजपा मंडल अध्यक्ष स. लोहारा, श्री दानी मिश्रा पीएम श्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय समिति अध्यक्ष, श्री अजय बागडे, श्री शिवचरण पटेल, श्री सौरभ श्रीवास्तव ने कविता एवं गीत के माध्यम से बच्चों को स्कूल जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य श्री मनहरण लाल तुर्केले ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को श्रीफल एवं साल भेंटकर सम्मानित किया तथा विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य के लिए श्री आदित्य सोनी व्याख्याता, श्री घनश्याम चंद्रवंशी व्याख्याता, श्रीमती डिंपी श्रीवास्तव प्रधान पाठिका, श्री पीयूष दुबे व्याख्याता को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। श्रीमती सदब खातून व्याख्याता, श्रीमती रोमा चंद्रवंशी, श्री सोनू वर्मा को आदर्श शिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में इस संस्था के प्राचार्य श्री मनहरण लाल तुर्कले ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय के बच्चों ने कक्षा 10वी एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में विगत दो वर्षों से शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम अर्जित किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिता एवं अन्य विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है, इसके लिए उन्होंने शिक्षकों के कठिन परिश्रम, उत्कृष्ट शिक्षण कार्य तथा उचित मार्गदर्शन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री पीयूष दुबे, श्रीमती सदब खातून एवं समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों तथा जनप्रतिनिधियों का विशेष योगदान रहा।