BREKING NEWSकवर्धाकवर्धा पुलिसक्राइमखास ख़बरबड़ी खबरमर्डरसहसपुर लोहाराहत्या

लोहारा पुलिस का बड़ा खुलासा: गला दबाकर और जहर पिलाकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, शव सेप्टिक टैंक से बरामद

थाना लोहारा पुलिस की त्वरित, सूझबूझपूर्ण और पेशेवर कार्रवाई के परिणामस्वरूप गला दबाकर तथा कीटनाशक दवा पिलाकर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस टीम ने संदेहास्पद परिस्थितियों की बारीकी से पड़ताल करते हुए न केवल हत्या के पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया, बल्कि आरोपी द्वारा शव को सेप्टिक टेंक में छुपाकर सबूत मिटाने के प्रयास को भी उजागर करते हुए महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद किए।

प्रकरण की जानकारी इस प्रकार है: प्रार्थी भोजराम पटेल पिता जहल राम पटेल उम्र 23 वर्ष, निवासी बांधाटोला थाना सहसपुर लोहारा ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कामनी निषाद उम्र 20 वर्ष, निवासी चैतुखपरी थाना मोहारा जिला राजनांदगांव को हैदराबाद से प्रेम प्रसंग के कारण शादी करने के उद्देश्य से अपने गांव लाया था, जो 07 नवंबर 2025 को बिना बताए कहीं चली गई। प्रार्थी की सूचना पर दिनांक 12 नवंबर 2025 को थाना सहसपुर लोहारा में गुम इंसान क्रमांक 38/25 अंकित कर पता तलाश प्रारंभ किया गया।

तलाश के दौरान प्रार्थी के परिजनों से पूछताछ में विरोधाभास मिलने पर मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ। संदेह के आधार पर पुलिस द्वारा जहल पटेल को कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसमें उसने स्वीकार किया कि उसका बेटा कामनी निषाद से प्रेम करता था, किंतु लड़की अन्य जाति की होने से वह इस संबंध को स्वीकार नहीं करता था। इसी द्वेष के कारण उसने कामनी निषाद की गला दबाकर एवं कीटनाशक दवा पिलाकर हत्या करने तथा शव को अपने ही घर के सेप्टिक टेंक में छुपाने की बात स्वीकार की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रतीक चतुर्वेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा निरीक्षक मनीष मिश्रा द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित की गई। टीम द्वारा आरोपी से मेमोरेंडम कथन लिया गया, जिसके उपरांत थाना स्टाफ, गवाहों, एफएसएल टीम सहित घटना स्थल पहुंचकर सेप्टिक टेंक को तुड़वाकर गुमशुदा कामनी निषाद का शव बरामद किया गया। शव को विधिवत मर्ग कार्यवाही में लिया गया।

आरोपी की निशानदेही पर कीटनाशक 505 का डिब्बा बरामद कर कब्जे में लिया गया। आरोपी जहल पटेल पिता गंधक पटेल उम्र 50 वर्ष, निवासी बांधाटोला के विरुद्ध थाना सहसपुर लोहारा में अपराध क्रमांक 264/2025 धारा 103(1), 238(ख) भारतीय दंड संहिता (BNS) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा, एफएसएल टीम, सहायक उपनिरीक्षक बलदाउ भट्ट तथा थाना सहसपुर लोहारा पुलिस टीम की तत्परता, सतर्कता, तकनीकी दक्षता एवं पेशेवर प्रतिबद्धता सराहनीय रही।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page