कवर्धा लोहारीडीह अग्निकांड में ग्रामीणों तथा साहू समाज का गंभीर आरोप है की पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक एक साहू समाज के युवक प्रशांत साहू को जेल में ले जाकर गलत तरीके से मार पीट कर उसकी जान ले ली गई, साथ ही कई ग्रामीण के कई लोगो पर पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार कर निर्दोष व्यक्ति को भी जेल में बंद कर दिया गया है वही कई लोगो की मार की वजह से हालत गंभीर भी है, इस संकट की घड़ी में जिले के समस्त साहू संघ समाज द्वारा कल्याणकारी कार्य करते अपनी मानवता निभाते लोहारीडीह में भंडारा की व्यवस्था की गई है, जिनसे लोहारीडीह के लोगो को बंदी बनाकर जेल की हवालात में बंद कर दिए है,उनके छोटे छोटे बच्चे अभी गांवो में ही ठहरे है,जिनको साहू समाज के लोगो ने उनके लिए खाना तथा कई राशन सामग्री की भी व्यवस्था कर उनको भर पेट खाना खिलाया जा रहा है, यह जन कल्याणकारी भावना को साहू समाज के लोगो ने जानकारी बताते हुए कहा है, कि हम साहू समाज के लोग प्रशांत साहू की हुई मृत्यु में बढ़ी ही असहनीय तथा कढ़ी निंदा करते है,
इसी संकट की घड़ी को देख हमारी साहू संघ समाज के लोगो ने बड़ा ही निर्णय लेते लोहारीडीह में यह व्यवस्था किए है,जिसमे साहू समाज के लोगो ने बताया की सातों राज्य में 15 मंडल बने हुए है,जिसमे प्रति दिन हर मंडल को भोजन की व्यवस्था कर लोगो की सेवा में अवसर प्राप्त होगा, पहली भोजन की व्यवस्था खुद लोहारीडीह मंडन ने किए है,जिसमे कुल 19 दिन का अलग अलग तौर पर खाना की व्यवस्था की गई है,बताया गया की समाज की जो प्रमुख है वह लोग प्रतिदिन उस गांव में अपनी सेवा देंगे
जिसमे मुख्य समाज के संरक्षक चतुर राम साहू जो सातों राज्य के संरक्षक है,सुदर्शन साहू संरक्षक,मदन साहू संरक्षक, और मध्यप्रदेश के बिरसा जिले के तहसील अध्यक्षसूकचरण साहू,सचिव हेमू साहू,जिला साहू संघ के कोषाध्यक्ष ईश्वर साहू,जिला युवा मोर्चा संयोजन राम साहू एवम् खेलू साहू,थुकेल साहू,जिला सातों राज्य उपाध्यक्ष ईश्वरी साहू एवम् मंडल सुरुजपुरा अध्यक्ष शोभित लाल साहू,जिला पंचायत सदस्य रामकृष्ण साहू,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष लोकचंद साहू, समस्त साहू समाज का इस भंडारा में हाथ तथा भरपूर सहयोग है,