कवर्धासहसपुर लोहारा

मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन पिरचाटोला में आयोजित

मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन पिरचाटोला में आयोजित

सहसपुर लोहारा । कबीरधाम जिला के सहसपुर लोहारा विकास खंड अंतर्गत शासकिय प्राथमिक शाला पिरचाटोला में 6 अगस्त 2025 को कलेक्टर जिला कबीरधाम के आदेशनुसार मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी गाइड लाइन अनुसार विभिन्न बिन्दुयो पर चरचा परिचर्चा आयोजित किया गया । जहां बताया गया कि किस प्रकार बच्चो के नकारात्मक विचारों को हम अपने विवेक और मेहनत के बल पर सकरात्मकता की ले जाये, इस विषय पर गहन विचार किया गया जिसमें सभी पालकों से विचार आया खास कर मातायो की ओर से भी विचार आया जहाँ बताया गया कि किस तरह माताये पुरुषो की तुलना में अपने बच्चों पर ज्यादा ध्यान दे सकते है ।

    अपने अपने घरों में विभिन्न समय पर बच्चों के बस्ता को एक नजर निहारते हुवे कॉपी देखे की आज क्या दिया गया है अथवा आज कौन से कार्डो से कौन से गतिविधि कराई जा रही है इसी बात पर उपस्तिथ ज्जन समुदाय पालकों से बात आ रहा था कि बच्चे होमवर्क नही।

    शिक्षकों द्वारा बताया गया कि प्राथमिक शाला पिरचाटोला में पढ़ाई को गतिविधि मुल्क बनाते हुवे कार्डो से अध्यापन कराया जाता है जिसमे बच्चों को कार्ड बाट दिया जाता है जिसका अभ्यास बच्चे दिन भर करते रहते जब तक कि उन कार्डो में अभ्यस्त न हो जाये इसी कार्डो बच्चों को घर ले जाने के लिए होमवर्क के रूप में भी बच्चों को दिया जा रहा है जिससे बच्चे पुस्तको के भारी भरकम वजन से उबर सके। साथ ही एक बार मे ज्यादा विषय वस्तु देख कर बच्चों के मन मे नकारात्मक भाव न आये ऐसे विचारों से संस्था के प्रधान पाठक श्री रमेश दास मानिकपुरी द्वारा इस तरह का गतिविधि मुलक प्रयोग कर एक अच्छे रिजल्ट के इंतीजार कर रहे है। कुछ दिनों में जल्द ही एक सार्थक परिणाम सामने होगा । इन सभी गतिविधियों से बच्चों के पालकों को अवगत कराया गया साथ ही बच्चों के माध्यम से बताया गया की किस तरह यह बच्चे अपने कार्डो का प्रयोग करते है । इस तरह आज का मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन सफल कार्यक्रम रहा।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page