स्वतंत्रता दिवसकबीरधामकवर्धाछत्तीसगढ़लोहारासहसपुर लोहारा

ML COMPUTER CLASSES ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

ML COMPUTER CLASSES ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

कवर्धा, सहसपुर लोहारा। ML COMPUTER CLASSES ने आजादी के 79वें वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रमुख महेंद्र पटेल और लालाराम पटेल ने ध्वजारोहण किया।

प्रथम शाखा में ध्वजारोहण और रैली

ML COMPUTER CLASSES की प्रथम शाखा बिरनपुर चौक सहसपुर लोहारा में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। इसके बाद एक भव्य रैली निकाली गई जिसमें छात्रों ने अपनी देशभक्ति का जज्बा दिखाया। इस रैली में छात्रों ने देशभक्ति के नारे लगाए और अपनी देशभक्ति का प्रदर्शन किया।

द्वितीय शाखा में ध्वजारोहण

ML COMPUTER CLASSES की द्वितीय शाखा शिवाजी कॉलोनी कवर्धा में भी ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने देशभक्ति गीतों और नृत्यों के साथ अपनी देशभक्ति का प्रदर्शन किया।

IMG 20250816 WA0020

देशभक्ति का जज्बा

इस अवसर पर छात्रों ने देशभक्ति के गीत गाए और नारे लगाए। संस्था प्रमुख महेंद्र पटेल और लालाराम पटेल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने देश की आजादी के लिए शहीद हुए वीरों को याद रखना चाहिए और उनके बलिदानों को सम्मान देना चाहिए।

IMG 20250816 WA0022

आयोजन में उपस्थित सदस्य

इस अवसर पर श्रीमान तोरण निषाद (कॉर्पोरेट ट्रेनर), कु. शांति पटेल, कु. ललीता पटेल, श्रीमान वलेश पटेल, श्रीमान गुलाब पटेल, श्रीमती भावना पटेल (शिक्षक), श्रीमान शंभू पटेल (जनपद सदस्य लोहारा), श्रीमान बालाराम पटेल (पूर्व पार्षद लोहारा), श्रीमान हरीराम पटेल और अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।

आयोजन की सफलता

इस आयोजन की सफलता के लिए ML COMPUTER CLASSES के सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने अथक प्रयास किए। सभी ने मिलकर इस समारोह को सफलतापूर्वक मनाया और देशभक्ति का जज्बा दिखाया।

धन्यवाद

ML COMPUTER CLASSES की ओर से सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को इस समारोह की सफलता के लिए धन्यवाद दिया जाता है। जय हिंद!

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page