Blog

विश्व रेडक्रास एवं थैलीसीमिया दिवस अग्निवीरो एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, सुश्री रीना शर्मा के नेतृत्व में हुआ आयोजन

विश्व रेडक्रास एवं थैलीसीमिया दिवस अग्निवीरो एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, सुश्री रीना शर्मा के नेतृत्व में हुआ आयोजन

कवर्धा। 8 मई विश्व रेडक्रास दिवस व विश्व थैलीसीमिया दिवस के अवसर पररक्तदाताओं ने रक्तदान किया। पहला ‘अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस 8 मई 1948 को मनाया गया था। विश्व रेड क्रॉस दिवस का उद्देश्य है- मानवता को जीवित रखना है। उन लोगों का सम्मान करने का आह्वान है, जो दूसरों की पीड़ा को कम करने और उनकी अंतर्निहित मानवीय गरिमा की रक्षा करने के लिए अपना समय और कभी-कभी अपना जीवन देते हैं। अभूतपूर्व संकट और नुकसान के समय में। यह मानवीय कार्यकर्ताओं द्वारा सामना किए जाने वाले दैनिक खतरों और उनके जीवन-रक्षक कार्य को पूरी तरह से सम्मान और सुरक्षा प्रदान करने के हमारे सामूहिक दायित्व को याद दिलाता है।

IMG 20250510 111211

अंततः 8 मई को इसलिए चुना गया, क्योंकि यह अंतर्राष्ट्रीय रेडम क्रॉस समिति के संस्थापक हेनरी डुनेंट की जन्मतिथि है।  

इस अवसर पर जरूरतमंद मरीजों की मदद के लिए नयी चमक रक्तदान व जनकल्याण समिति, रेडक्रास सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे पूर्व विधायक व रेडक्रास सोसायटी के जिला चेयरमैन डॉ. सियाराम साहू की उपस्थिति व पार्षद मनीष अनील क साहू, रेडक्रास सोसायटी के समन्वयक बालाराम साहू, नयी चमक रक्तदान समिति के जिलाध्यक्ष हरीश साहू, नयी चमक रक्तदान अग्निवीर के बच्चो के द्वारा आशीष कुमार,कोमल,रानू खुसरो,रूपेश यादव, सोमेश्वर,श्याम लाल,संजय,महेश पटेल प्रमुख सदस्य रीना शर्मा के नेतृत्व में आयोजन किया गया।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page