पिरचाटोला के विकास मरकाम एकलव्य आवासीय विद्यालय हेतु चयनित
सहसपुर लोहारा। विकासखंड सहसपुर लोहारा के आदिवासी वनांचल क्षेत्र से एक और प्रतिभाशाली छात्र ने सफलता का परचम लहराया है। ग्राम पिरचाटोला निवासी विकास कुमार मरकाम ने अपनी कड़ी मेहनत, माता-पिता के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन से छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना एकलव्य आवासीय विद्यालय में चयनित होकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
गौरतलब है कि पिरचाटोला स्थित शासकीय प्राथमिक शाला शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। यहां के शिक्षक नित नए प्रयोगों और नवीन शिक्षण पद्धतियों के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षित करने के लिए संकल्पित रहते हैं। विकास के मार्गदर्शक श्री रमेश कुमार साहू ने अपनी मेहनत और समर्पण से उसे इस मुकाम तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
माता-पिता का मार्गदर्शन बना सफलता की कुंजी
विकास के पिता श्री टीकाराम मरकाम, जो कि अपने बच्चों की शिक्षा को सर्वोपरि मानते हैं, ने उसे कोचिंग संस्थान में दाखिला दिलाकर हरसंभव सहयोग प्रदान किया। वहीं, माता श्रीमती मीरा बाई मरकाम भी हर शाम उसकी पढ़ाई का अवलोकन करतीं और कठिन विषयों में शिक्षकों से मार्गदर्शन लेकर उसकी तैयारी को मजबूत करती रहीं।
विकास कुमार मरकाम बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी और लगनशील छात्र रहे हैं। उनकी सफलता से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे ग्राम, विद्यालय और समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई है। उनकी इस उपलब्धि से शिक्षा के क्षेत्र में आदिवासी समाज को भी एक नई प्रेरणा मिलेगी।