Breaking newsCrimeकवर्धा न्यूज़क्राइमखास खबर

लोहारीडीह मामले में गिरफ्तार आरोपी प्रशांत साहू की जेल में संदिग्ध मौत हो गई है.

लोहारीडीह मामले में गिरफ्तार आरोपी प्रशांत साहू की जेल में संदिग्ध मौत हो गई है.

कवर्धा। लोहारीडीह अग्निकांड के एक आरोपी प्रशांत साहू की जेल में संदिग्ध मौत हो गई है. 27 वर्षीय आरोपी की सोमवार को गिरफ्तारी हुई थी, उसे कल भी अस्पताल लाया गया था. डिस्चार्ज होने के बाद जेल में मौत हुई है, जिसके बाद पोस्टमार्ट के लिए मर्च्युरी में बॉडी को शिफ्ट किया गया है.

गांव में दहशत और भय का माहौल व्याप्त 

कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव में भय और दहशत का माहौल व्याप्त है। गांव के अधिकांश घरों में ताले लटके हुए हैं। लोग या तो फरार हैं या फिर पुलिस की हिरासत में हैं। वहीं फरार ग्रामीणों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। जिस शिवप्रसाद साहू की घर में लाश मिली थी, उसे पुलिस ने आत्महत्या बताया है। सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच उसके शव को दफनाया गया। अंतिम संस्कार में सिर्फ उसका 8 साल का बेटा शामिल हुआ। वहीं शिव प्रसाद की पत्नी भी पुलिस की हिरासत में हैं और उसकी बेटियां घर में हैं। बेटियों ने रघुनाथ साहू पर पिता को मारने का आरोप लगाया है। कल ग्रामीणों ने रघुनाथ साहू के घर पर हमला किया था।

गृहमंत्री शर्मा बोले- जांच कर होगी कड़ी कार्रवाई 

लोहारीडीह गांव की हिंसा को लेकर सियासत भी जारी है। गृह मंत्री विजय शर्मा ने इसे दुखद बताते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा कि, यह घटना दुखद है। ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी। फिलहाल सभी नियंत्रण में है और प्रभावित गांव में पुलिस बल तैनात हैं। मध्यप्रदेश के बॉर्डर के उस पार लाश लटकी मिली है। लोहारीडीह के एक युवक की हत्या के शक में आगजनी की घटना हुई है। जिसमें जलकर एक व्यक्ति की मौत हुई है। इस मामले में कठोर कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page