प्रधान पाठक रमेश दास मानिकपुरी को गुरु गौरव शिक्षक सम्मान 2025 से सम्मानित
सहसपुर लोहारा (कबीरधाम)। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य और नवाचार के लिए सहसपुर लोहारा के प्रधान पाठक श्री रमेश दास मानिकपुरी को गुरु गौरव शिक्षक सम्मान – 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान 13 सितंबर 2025 को कबीरधाम जिला मुख्यालय कवर्धा स्थित पीजी कॉलेज सभागृह में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन वेदस्व एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किया गया था। समारोह में विशेष रूप से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से तीन प्रमुख विश्वविद्यालयों के डायरेक्टर – डॉ. जयेंद्र नारंग (अंजनेया यूनिवर्सिटी रायपुर), जे.के. खान (मैट्स यूनिवर्सिटी रायपुर) एवं मोहन गोयल (आईटीएम यूनिवर्सिटी रायपुर) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही डी.जी. पात्रा, सहायक संचालक, शिक्षा विभाग कबीरधाम ने भी अपने करकमलों से सम्मान प्रदान किया।
श्री रमेश दास मानिकपुरी, जो कि शासकीय प्राथमिक शाला पिरचाटोला में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत हैं, को यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया गया। इनमें शून्य निवेश नवाचार, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करना, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना, सामाजिक सहभागिता बढ़ाना और वृक्षारोपण अभियान जैसी पहलें प्रमुख हैं।
गौरतलब है कि वर्ष 2022 से अब तक शासकीय प्राथमिक शाला पिरचाटोला में अनेक नवीन एवं प्रेरणादायी गतिविधियाँ आयोजित की गई हैं। इनमें शिक्षा मंडई, संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता की मेजबानी, मेगा पालक-बालक सम्मेलन, वृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम, अपना गाँव–अपना विद्यालय अभियान, किचन गार्डन निर्माण, पुस्तक दान अभियान, पठन कक्ष एवं लाइब्रेरी कार्नर की स्थापना जैसे प्रयास शामिल हैं। इन गतिविधियों से विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण न केवल समृद्ध हुआ है, बल्कि समाज और अभिभावकों की भागीदारी भी उल्लेखनीय रूप से बढ़ी है।
इस उपलब्धि पर क्षेत्र के गुरुजन, सहयोगी मित्रगण, अभिभावकों एवं ग्रामवासियों ने श्री रमेश दास मानिकपुरी को शुभकामनाएँ और बधाइयाँ दीं। यह सम्मान क्षेत्र के लिए गर्व की बात है और शिक्षा जगत में सकारात्मक प्रेरणा का संदेश देता है।






