छत्तीसगढ़कवर्धाधन खरीदी मंडी

धान की खरीदी शासन की नियमावली के तहत उपार्जन केंद्र में जारी ।

धान की खरीदी शासन की नियमावली के तहत उपार्जन केंद्र में जारी ।

सहसपुर लोहारा। 14 नवंबर से शुरू हुई प्रदेश में धान खरीदी का 22वाँ दिन है, वही कबीरधाम जिले में भी अपनी सुचारू रूप से खरीदी का सिलसिला जारी है,जिसमे जिले के सभी पंजीकृत किसान अपनी धान का समर्थन मूल्य बेचने के लिए खरीदी केंद्र पहुंच रहे है,धान की सही सटीक खरीदी के चलते कबीरधाम जिले के किसानों के चेहरों में मुस्कान है जिले में कुल 108 धान खरीदी केंद्र बनाया गया है ।

जिले में कुल 108 धान खरीदी केंद्र बनाए गए

इस 108 धान खरीदी केंद्र में सहसपुर लोहारा ब्लॉक के अंतर्गत खरीदी केंद्र वाले उपार्जन केंद्र बड़ौदा कला भी है ,जहा शासन की गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखकर उपार्जन केंद्र में खरीदी करते हुए धान संग्रहित कर रहे है जहां इस उपार्जन केंद्र समिति में जुड़े किसानों की चेहरे मुस्कान खिलते नजर आ रहे है बड़ौदा कला धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक भागवत पाली बताते है कि किसानों को हमारे केंद्र में कोई किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है तथा जो शासन की धान खरीदी केंद्र में नियमावली है उसी नियम के तहत हम किसानों से धान की खरीदी कर रहे है।

शासन की नियमों के तहत किसानों को सुविधा मुहैया कराई जा रही है,सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए किसानों को भरपूर मात्रा में बारदाने की सुविधा प्रदान करा रहे है,तथा हमारे धान खरीदी केंद्र में किसी भी प्रकार की फड़ में गड़बड़ी का मामला न हो इनके लिए शासन द्वारा निगरानी के लिए कैमरा भी दिया गया है जहां निगरानी में धान की खरीदी कर रहे है ताकि किसी भी प्रकार के होने वाले चोरियां से बचाए जा सके,

उपार्जन केंद्र के प्रबंधक भागवत पाली द्वारा बताया गया कि

सरकार अधिक से अधिक किसानों की सुविधा के लिए हर प्रयास कर रही है, हर केंद्र में माइक्रो एटीएम दिए हुए है ,उनका भी प्रयोग हमारे केंद्र में किया जा रहा है,जहां जरूरत मंद किसानों के लिए यही से रकम निकलकर दिया जा सके जिसमें अधिकत 10000 हजार तक का लेनदेन किया जा सकता है वह भी सुविधा सुचारू रूप से जारी है

केंद्र में शौचालय भी बनाया गया है जहां किसान भाई उनका भरपूर उपयोग किया जा रहा है, कुछ किसानों से भी पूछने पर बताया गया कि कोई भी प्रकार की हमारे समिति केंद्र में गड़बड़ी सही धान की खरीदी हो रही है,

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page