हर घर तिरंगा - हर घर स्वच्छताछत्तीसगढ़सहसपुर लोहारा

सहसपुर लोहारा में “हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता” अभियान के तहत रैली एवं सफाई अभियान का आयोजन

सहसपुर लोहारा में “हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता” अभियान के तहत रैली एवं सफाई अभियान का आयोजन

सहसपुर लोहारा, 2 अगस्त 2025 — नगर पंचायत परिषद सहसपुर लोहारा के तत्वावधान में आज हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता” अभियान के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय परिसर में एक विशेष सफाई अभियान और तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य नगरवासियों, विशेषकर छात्र-छात्राओं में देशभक्ति की भावना को जागृत करना और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना था।

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल परिसर की साफ-सफाई से हुई, जिसमें नगर के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसके पश्चात देशभक्ति से  तिरंगा रैली निकाली गई, जिसमें स्कूली बच्चे, शिक्षकगण एवं नगरवासी शामिल हुए। रैली में राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से नगर गूंज उठा।

IMG 20250802 WA0021

इस विशेष अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष मिश्रा, पीएम श्री जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री दानी मिश्रा, मुख्य नगर पंचायत अधिकारी तेज सिंह चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष हेमंत साहू, पार्षदगण दिवाकर डडसेना, यागवेंद्र मंडावी, ओमप्रकाश साहू, मुलसिंह, विद्यालय के प्राचार्य मनहरण तुरकुलेयोगेश ठाकुर, वरिष्ठ नागरिक एवं नगर पंचायत के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने राष्ट्रप्रेम, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने आम नागरिकों से आह्वान किया कि वे न केवल अपने घरों पर तिरंगा फहराएं बल्कि अपने आसपास की सफाई का भी विशेष ध्यान रखें।

नगरवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए बढ़-चढ़कर सहभागिता दिखाई और अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

— रिपोर्ट: संदीप मानिकपुरी 

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page