स. लोहारा नगर पंचायत चुनाव बीजेपी की शानदार जीत संतोष मिश्रा बने अध्यक्ष
सहसपुर लोहारा। कबीरधाम जिले में जहां आज नगरी निकाय चुनाव को लेकर परिणाम की घोषणा की गई वहीं कबीरधाम जिले के अंतर्गत सात नगरीय निकायों में भाजपा की शानदार जीत हुई है हम आपको बता दे सहसपुर लोहारा नगर पंचायत से भाजपा से नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर जहां संतोष मिश्रा ने शानदार 600 मतों से जीत हासिल की। वहीं पंडरिया से मंजुला कुर्रे, पांडातराई से सरिता सोनी, बोड़ला से विजय पाटिल, पिपरिया से घूरवाराम साहू, इंदौरी से मित्रीन बाई ने भाजपा से नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए शानदार जीत हासिल की है इसके साथ ही डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सभी को बधाई भी दिया है