सहसपुर लोहारा नगर पंचायत CMO तेज सिंह ने किया स्वच्छता का निरीक्षण किया गया
सहसपुर लोहारा। नगर पंचायत सहसपुर लोहारा मे नगरीय प्रशासन मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के नेतृत्व व मार्गदर्शन के अनुसार, मुख्य नगरपलिका अधिकारी तेज सिंह चंद्रवंशी द्वारा नगर को स्वच्छ बनाए रखने हेतु वार्डों मे किया गया निरीक्षण, स्वछता एवं सफाई पर दिये सख्त निर्देश एवं कहा गया की निरंतर अपने घरों, स्कूलों के साथ अपने आसपास के क्षेत्र को भी साफ सुथरा रखे, हमारे आसपास का वातावरण स्वच्छ रहेगा तभी हम स्वयं एवं अपने नगर के बीमारियों को दूर रख सकते है,
स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सभी जीवीपी पॉइंट का चयन करते हुए तत्काल सफाई करने के भी निर्देश दिये, नगर पंचायत सहसपुर लोहारा अंतर्गत शासन से प्राप्त निर्देशानुसार प्रतिदिन प्रातः भ्रमण भी किया जा रहा है, इस तारतम्य मे नगरीय प्रशासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं का क्रियान्वन किया जा रहा है, जिससे लोगो के समस्याओ का त्वरित निराकरण हों सके।