कवर्धा पुलिसपुलिस भर्तीसहसपुर लोहारा

सर्व सेन नाई समाज ने पुलिस भर्ती में चयनित युवा पोखन श्रीवास का किया भव्य सम्मान

सर्व सेन नाई समाज ने पुलिस भर्ती में चयनित युवा पोखन श्रीवास का किया भव्य सम्मान

सहसपुर लोहारा। सर्व नाई समाज ब्लॉक स्तरीय सहसपुर लोहारा द्वारा समाज के गौरवशाली क्षण को साक्षी बनाते हुए पुलिस भर्ती में चयनित सामाजिक युवा पोखन श्रीवास (सोम) का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सामाजिक भवन, बाजार चौक, सहसपुर लोहारा में संपन्न हुआ।

ग्राम सारी निवासी पोखन श्रीवास, पिता उपराम श्रीवास, का पुलिस विभाग में चयन होना न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे श्रीवास समाज और सर्व नाई समाज के लिए गर्व की बात है। विशेष रूप से यह उपलब्धि इसलिए भी ऐतिहासिक मानी जा रही है क्योंकि ब्लॉक सहसपुर लोहारा से श्रीवास समाज का यह पहला युवा है, जिसका चयन पुलिस विभाग में हुआ है। समाज ने इसे एक प्रेरणादायक उपलब्धि बताते हुए आने वाली पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक बताया।

इस अवसर पर दिनांक 13 दिसंबर 2025, शनिवार, समय दोपहर 12:00 बजे समाज की ओर से चयनित युवा को श्रीफल एवं साल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने पोखन श्रीवास की मेहनत, लगन और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सफलता समाज के युवाओं को शिक्षा, अनुशासन और सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी।

सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से श्री मनहरन श्रीवास (जिला अध्यक्ष, सर्व नाई समाज), श्री डाकेश्वर श्रीवास (ब्लॉक अध्यक्ष, सहसपुर लोहारा), श्री रामकुमार श्रीवास (महामंत्री), श्री रामजी श्रीवास (संरक्षक), श्री खेलन श्रीवास (कुरहा), श्री मेघराज श्रीवास (मीडिया प्रभारी), श्रीमती रोशनी श्रीवास (सेक्टर अध्यक्ष, सिंघनगढ़), श्री मोहन श्रीवास, श्री गौकरण श्रीवास, श्री राजू श्रीवास, श्री नीलकंठ श्रीवास, श्री मोहन श्रीवास, श्री रामवतार श्रीवास, श्री कौशल श्रीवास (ब्लॉक संयोजक), श्री कौशल श्रीवास (सेक्टर अध्यक्ष, सिंगारपुर जंगल), श्री मुकेश श्रीवास, श्री विनायक श्रीवास, वैष्णवी श्रीवास सहित बड़ी संख्या में सामाजिक गण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में समाज के वरिष्ठजनों ने चयनित युवा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पोखन श्रीवास की यह सफलता समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है और आगे भी समाज ऐसे होनहार युवाओं को हरसंभव सहयोग करता रहेगा।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page