सहसपुर लोहाराBlogकबीरधामकवर्धाशाला प्रवेश उत्सव

पिरचाटोला में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

पिरचाटोला में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

सहसपुर लोहारा। विकास खण्ड सहसपुर लोहारा के अंतिम छोर जंगल के किनारे में स्तिथ आदिवासी बाहुल्य ग्राम पिरचाटोला जो कि हमेशा कई मामलों में सुर्खियों में रहा है विगत दिनों शिक्षा सत्र 2025-26 के प्रथम दिवस 16 जून 2025 को भव्य तरीके से शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।

       कर्यक्रम का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष श्री दिलेश्वर ध्रुवे , सरपंच प्रतिनिधि श्री साहू जी, ग्राम प्रमुख श्री खेमसिंह वर्मा, उपस्तिथ पालकों द्वारा माँ भारती के चित्र पर पुष्प गुच्छ , श्रीफल के साथ पूजन वंदन कर प्रवेश उत्सव शुभारंभ किया गया। प्रवेश उत्सव के इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती गंगोत्री मेंरावी द्वारा लक्ष्य अनुरूप तीन बच्चों को शाला प्रवेश दिलाने में अहम भूमिका निभाई गई, तीनो बच्चों जिसमे दामनी , रितिक एवं अर्पिता को गुलाल लगाकर ,मिठाई खिलाकर शाला प्रवेश दिलाया गया । इस बीच बच्चों की खुसी देखते ही बनती थी । यही वह समय जब बच्चों का प्रथम सम्मान किसी भव्य कार्यक्रम के बीच किया जाता है ऐसे में बच्चों की खुसी चेहरे पर स्पस्ट झलकना स्वाभाविक है।

छात्र छात्राओं को दिया गया निःशुल्क गणवेश

      इस अवसर पर आमंत्रित अतिथियों के द्वारा शासन से प्राप्त निःशुल्क गणवेश दो दो सेट सभी छात्रों को वितरित किया गया।

IMG 20250618 WA0015

शाला के शिक्षक राजू वर्मा को दी गयी भव्य बिदाई 

         शासन के युक्तियुक्त करण अभियान के तहत पिरचाटोला से प्रभावित शिक्षक श्री राजू वर्मा को भावभीनी विदाई दिया गया । उनके द्वारा संस्था को दी गयी 11 वर्ष की सेवा को याद कर इस विदाई को जीवंत कर दिया गया। इस अवसर पर सभी ग्रामवासी के आंखों में आंसू टपकते देखा गया। वर्मा जी बच्चों के साथ साथ गाव के सभी लोगो से अच्छा व्यवहार बनाकर रखे थे । इस अवसर पर संस्था के प्रधान पाठक श्री रमेश दास मानिकपुरी ने बताया कि श्री राजू वर्मा के साथ महज 3 साल तक काम करने का उनका अच्छा अनुभव रहा । श्री मानिकपुरी जी ने बताया कि अंग्रेजी के पाठ को बच्चों द्वारा पढ़ना वाचन करना ये श्री वर्मा का ही देन है । इस विद्यालय से निरंतर 3 वर्षों तक बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल कर पिरचाटोला का नाम रोशन किया जिनका श्रेय संस्था के शिक्षक व पालकों को जाता है । वर्ष 2022 में कुमारी लोमेश्वरी मेरावी सुई धागा प्रतियोगिता में जिला में परचम लहराई, वर्ष 2024 में कुमारी कृतिका ध्रुवे एवं लोमेश्वरी मेरावी नवोदय विद्यालय हेतु चयनित रही, वर्ष 2025 में विकास कुमार मरकाम एकलव्य आवाशीय विद्यालय तरेगाव हेतु चयनित हुवा । संस्था के प्रधान पाठक व शाला प्रबंध समिति द्वारा श्री वर्मा को साल श्रीफल देकर सम्मानित करते हुवे भावभीनी विदाई दिया गया।

IMG 20250618 WA0019

न्यौता भोज

इस भव्य अवसर पर ग्राम के पंच श्री दिलाराम ध्रुवे जी द्वारा न्यौता भोज कराया गया जिसमें पूड़ी खीर एवं पनीर मटर की सब्जी तथा मोहन ध्रुवे के द्वारा बड़ा का व्यवस्था स्व प्रेरणा से किया गया। विरले ही लोग होते है जो किसी बात को सहर्ष स्वीकार कर सहजता पूर्वक कार्य करे। ऐसे ही प्रवृति के ग्राम पिरचाटोला के पंच श्री दिलाराम ध्रुवे, मोहन ध्रुवे जी है जो हमेशा विद्यालय के प्रति समर्पित व निःस्वार्थ भाव से कार्य करते नजर आते है।

   संस्था के प्रधान पाठक श्री रमेश दास मानिकपुरी ने आये हुवे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर इसी तरह हमेशा सहयोग करने की बात कही गयी।

    इस अवसर पर अध्यक्ष श्री दिलेश्वर ध्रुवे, सरपंच प्रतिनिधि श्री धनेश साहू जी, पंच श्री दिलाराम ध्रुवे, गाव के सियान श्री खेमसिंग वर्मा, शिक्षक श्री रमेश कुमार साहू, श्री राजू वर्मा, श्री टीकाराम मरकाम, श्री मोहन लाल ध्रुवे, राजेश कुमार, श्रीमती प्रेमकुमारी ध्रुवे, श्रीमती गंगोत्री मेरावी, श्रीमती हिरौंदी ध्रुवे, श्रीमती मीरा मरकाम, श्रीमती लता बाई ध्रुवे, श्रीमती अगसिया मरकाम रसोइया, एवं अन्य ग्रामवासी उपस्तिथ रहे।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page