Blog

हरियाली की ओर कदम: पुलिस परिवार ने हरीतिमा टीम संग किया पौधारोपण

 हरियाली की ओर कदम: पुलिस परिवार ने हरीतिमा टीम संग किया पौधारोपण

       पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए पुलिस लाइन स्थित पुलिस वाटिका में पुलिस परिवार द्वारा हरीतिमा टीम के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया

इस अवसर पर श्री बी.आर.बिसेन थाना प्रभारी अजाक

तीर्थराम नेताम प्रधान आर. , थाना अजाक

म आर पिंकी तिवारी थाना अजाक

आर ललित धुर्वे थाना अजाक

आर. रूपेश निषाद डी आर जी

सुश्री रीना शर्मा (सदस्य हरीतिमा टीम नगर सैनिक, स्वामी विवेकानंद एकेडमी ट्रेनर)

एवं अन्य सम्मानीय भाई बहनें उपस्थित थे

इस अवसर पर अजाक थाना प्रभारी श्री बलिराम बिसेन ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा,

“वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं। इनकी देखभाल और सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण मिल सके।”

कार्यक्रम के अंत में हरीतिमा टीम के सदस्य *सुदर्शन साहू* ने सभी सहभागियों और पुलिस परिवार का आभार प्रकट किया।

पुलिस परिवार के सदस्यों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए और उन्हें नियमित रूप से संरक्षित करने का संकल्प भी लिया 🌳

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page