कवर्धाखास ख़बरछत्तीसगढ़जिला पंचायतपंडरिया विधायक भावना बोहरासहसपुर लोहारा

“सशक्त महिला, समृद्ध समाज” : रणवीरपुर मंडल में महतारी सदन व सांस्कृतिक मंच का भूमिपूजन

“सशक्त महिला, समृद्ध समाज” : रणवीरपुर मंडल में महतारी सदन व सांस्कृतिक मंच का भूमिपूजन

सहसपुर लोहारा। ग्राम बाजार चारभाठा में रविवार को लगभग 32 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले महतारी सदन एवं सांस्कृतिक मंच का भूमिपूजन विधिवत् पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यह भवन ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए स्वावलंबन का नया केंद्र साबित होगा।

FB IMG 1765155734838

कार्यक्रम के दौरान सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण भी किया गया। जिम्मेदार अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उच्च शिक्षा के लिए निरंतर आगे बढ़ने का संदेश दिया।

महिलाओं के सम्मान और आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम

जनप्रतिनिधियों ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा महतारी सदन की स्थापना ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की महत्वपूर्ण पहल है। यहाँ महिलाओं और बेटियों के लिए—

रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण

कौशल विकास के अवसर

स्वसहायता समूहों को सहयोग एवं संसाधन

मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन

जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगे, जिससे वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगी।

FB IMG 1765155745417

उन्होंने कहा कि यह भवन सिर्फ एक ढांचा नहीं, बल्कि ग्रामीण महिलाओं के सुरक्षित, समृद्ध और सम्मानजनक भविष्य का आधार है। महतारी सदन के माध्यम से महिलाओं में उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा तथा सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों को भी नया मंच प्राप्त होगा।

इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य रोशन शानू दुबे, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा सिंह, जनपद सभापति सुदर्शन कुम्भकार, मंडल अध्यक्ष नरेश साहू, धरमपाल कौशिक, दारासिंह राजपूत, सरपंच शिवम कुंभकार, धनराज परमार, साहू धूरसिंह जनपद सदस्य प्रतिनिधि, भीखू साहू, कामदेव कौशिक, भगवत कौशिक, लीलेश्वर वैष्णव, अनिल वैष्णव, गौतम वैष्णव, रामदेव कौशिक, मेनका लहरे पीआरपी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं स्कूली छात्र-छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाएं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page