लोहाराकबीरधामछत्तीसगढ़

शिक्षक सुखीराम रजक को मिलेगा शिक्षा दूत मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण सम्मान

शिक्षक सुखीराम रजक को मिलेगा शिक्षा दूत मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण सम्मान

सहसपुर लोहारा।  शिक्षक सुखीराम रजक को शिक्षादूत मुख्यमंत्री गौरव अलंकार पुरस्कार छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार जिला कबीरधाम में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार समारोह का आयोजन 05 सितंबर 2024 को कवर्धा में आयोजित किया गया है।शिक्षा के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट कार्य करने राज्य स्तर का प्रशिक्षण, विभिन्न छ.ग शासन के शैक्षणिक एवं सर्वेक्षण कार्यों को इमानदारी से संपादित करना। कोराना काल के दौरान बच्चों की लर्निंग लास को दूर करने के लिए समग्र शिक्षा के द्वारा चलाए जा रहे ‘सौ दिन पठन कौशल’के अंतर्गत मोहल्ला क्लास, लाउडस्पीकर क्लास एवं बूलटू के बोल” से लगातार कोराना काल में आनलाइन क्लास लेने के कारण CG SCHOOL.IN की ओर से प्रमिण पत्र भी प्राप्त हुआ।

ग्रीष्म अवकाश में विशेष समर क्लास संचालित करने व नई-नई तकनीक नवाचारों विशेष गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उत्कृष्ट योगदान और बच्चों में नैतिक मूल्यों का भी विकास करने पर जोर देकर एक अच्छे जिम्मेदार नागरिक बनकर समाज और देश की उन्नति में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकें इसके लिए प्रयास रत रहते हैं ‌बच्घों की उपलब्धि को अपनी उपलब्धि मानने वाले, छात्र -छात्राओं, सहकर्मी एवं ग्रामीणों के साथ पारिवारिक माहौल एवं सुमधुर संबंध के अलावा अनुशासनप्रिय है। बच्चों को निरंतर प्रोत्साहित करते रहने एवं वरिष्ठों के मार्गदर्शन तथा शिक्षण कार्य के लिए प्रेरणा लेकर कर्मठता पूर्वक कार्य के लिए शासकीय प्राथमिक शाला -छोटूपारा सहसपुर लोहारा में पदस्थ सहायक शिक्षक सुखीराम रजक को मुख्यमंत्री शिक्षा दूत गौरव अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा उन्हें स्मृति चिन्ह, शॉल, श्रीफल, प्रमाण पत्र व पांच हजार रूपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया जाना प्रस्तावित है।

इस उपलब्धि पर शाला-परिवार, संकुल/विकास खण्ड के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, परिवारजनों और दोस्तों ने बधाईयां दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page