शिक्षककबीरधामकवर्धा न्यूज़

स्वामी आत्मानंद स्कूल पोंडी में शिक्षक दिवस पर शिक्षको को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर किया गया सम्मानित

स्वामी आत्मानंद स्कूल पोंडी में शिक्षक दिवस पर शिक्षको को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर किया गया सम्मानित

विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन शिक्षको ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा

पोंडी। 05 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर पोंडी के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी/हिंदी माध्यम स्कूल में स्कूली विद्यार्थियों और शाला विकास समिति के ओर से शिक्षको के सम्मान के लिए शिक्षक सम्मान और एक मिनट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे स्कूल के हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम के शिक्षको ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ.सर्व पल्ली राधाकृष्णन जी की चित्र पर पूजा अर्चना कर किया गया।जिसके बाद स्कूल के सभी शिक्षकों को बच्चो और मुख्य अतिथियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।इस दौरान शाला विकास समिति के अध्यक्ष वेद साहू और मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि जयराम साहू ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए,जीवन में शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डाला।जिसके बाद शिक्षको ने विभिन्न खेल गुब्बारा फुलाना,गुब्बारा फोड़ना, पत्तों का हार बनाना,कुर्सी दौड़ सहित कई खेलो में हिस्सा लिया।इस तरह के भव्य शानदार आयोजन शाला परिसर होने पर बच्चों को शिक्षको ने बधाई दिया।जिन बच्चों के द्वारा कार्यक्रम की तैयारी किया गया। उनमें विवेक वर्मा छात्र प्रमुख,भुवन वर्मा, प्रशंस वर्मा,रोशनी चंद्रवंशी,मुक्त जायसवाल,पवन वर्मा,रामकिंकर यादव,टिकेश्वर चेलक,साहिल कुंभकार,प्रिया चंद्रवंशी सहित समस्त विद्यार्थियों ने कार्यक्रम आयोजन किया।इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में दिलीप श्रीवास्तव,संतोष साहू,अमन पाली,संस्था प्राचार्य एनके चंद्रवंशी सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाए मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page