पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला खोलवा में दस दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ
खोलवा, स/लोहारा। शासन के निर्देशानुसार सभी पीएमश्री विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में शासकीय प्राथमिक शाला खोलवा, संकुल खोलवा, ब्लॉक स/लोहारा में दिनांक 19 मई 2025 से 28 मई 2025 तक दस दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया है।
इस समर कैंप में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कौशल विकास एवं प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कैंप में योग, नृत्य, संगीत, कला एवं शिल्पकला, कम्युनिकेशन स्किल्स, क्ले मॉडलिंग, ब्यूटी पार्लर कोर्स, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, पॉटरी मेकिंग जैसे रचनात्मक एवं व्यावसायिक गतिविधियाँ सम्मिलित की गई हैं। इन सभी गतिविधियों का संचालन अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा किया जा रहा है।
समर कैंप के प्रथम दिवस सभी गतिविधियाँ सफलतापूर्वक संचालित की गईं। इस अवसर पर शाला प्रमुख श्री एम. के. साहू (प्रधान पाठक), संकुल प्राचार्य श्री सी. पी. साहू, संकुल समन्वयक श्री एस. एल. मारकंडे, माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक श्री के. एस. नेताम, शिक्षकगण श्री बी. एस. नेताम, श्री ए. के. धुर्वे, सभी प्रशिक्षक, शाला के कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
यह समर कैंप बच्चों की प्रतिभा निखारने एवं उन्हें रचनात्मक दिशा प्रदान करने की एक सराहनीय पहल है।