कवर्धाछत्तीसगढ़समर कैंपसहसपुर लोहारा

पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला, खोलवा में दस दिवसीय समर कैंप का हुआ सफल समापन

पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला, खोलवा में दस दिवसीय समर कैंप का हुआ सफल समापन

कवर्धा, छत्तीसगढ़। कवर्धा जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर, विकासखंड सहसपुर लोहारा अंतर्गत ग्राम खोलवा में स्थित पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला में 19 मई से 28 मई 2025 तक दस दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया, जिसका समापन समारोह 28 मई 2025 को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

खूबसूरत प्राकृतिक परिवेश में स्थित ग्राम खोलवा की यह शाला पिछले वर्ष से “पीएमश्री स्कूल” के रूप में चयनित की गई है। समर कैंप का आयोजन शासन के निर्देशानुसार किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में कौशल विकास, रचनात्मकता तथा व्यावहारिक ज्ञान को प्रोत्साहित करना था।

रचनात्मकता और प्रशिक्षण का समागम

दस दिनों तक चले इस शिविर में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की बहुआयामी गतिविधियों में प्रशिक्षित किया गया। इनमें मुख्यतः शामिल थे:

योग अभ्यास – शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए।

नृत्य एवं संगीत – भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के साथ समरसता।

Clay Modelling और Pottery Making – हाथों की कला और सृजनशीलता का अभ्यास।

ब्यूटी पार्लर कोर्स – विशेषकर बालिकाओं को स्वरोजगार की दिशा में प्रेरणा।

Best Out of Waste (अपशिष्ट से श्रेष्ठ निर्माण) – नवाचार और पुनर्चक्रण की भावना।

मॉडल प्रदर्शनी, मूर्ति कला एवं शिल्प कला – पारंपरिक कला कौशल का प्रदर्शन।

कम्युनिकेशन स्किल्स एवं इंग्लिश स्पोकन ट्रेनिंग – आधुनिक शिक्षा के लिए आवश्यक कौशल।

सभी गतिविधियों का संचालन अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा किया गया, जिन्होंने बच्चों को सिखाने के साथ-साथ उन्हें प्रोत्साहित भी किया।

समापन समारोह: प्रतिभा का भव्य प्रदर्शन

समर कैंप के अंतिम दिन आयोजित समापन समारोह में विद्यार्थियों ने अपनी सीखी हुई कला का भव्य प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गांव के नागरिक, अभिभावक, तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। दर्शकों ने बच्चों के प्रयासों की भरपूर सराहना की।

समापन समारोह के मुख्य अतिथियों में शामिल रहे:

जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती आशा राम गोपाल नेताम

ग्राम पंचायत खोलवा की सरपंच श्रीमती गैंदी रूपेंद्र सिंह धुर्वे

संपूर्ण पंचगण

संकुल प्रभारी श्री सी. पी. साहू

संकुल समन्वयक श्री एस. एल. मारकंडे

शाला परिवार की ओर से कार्यक्रम का संचालन शाला प्रमुख श्री एम. के. साहू (प्रधान पाठक) के नेतृत्व में हुआ। उनके साथ शिक्षकगण श्री बी. एस. नेताम, ए. के. धुर्वे, तथा माध्यमिक शाला खोलवा के प्रधान पाठक श्री के. एस. नेताम, शिक्षक श्री मो. सिराज खान और प्रहलाद सिंह पटेल भी मौजूद रहे।

इसके अतिरिक्त SMC अध्यक्ष श्री रूमलाल साहू (प्राथमिक शाला), श्री चैन सिंह साहू (हाई स्कूल), श्री नरेश साहू (माध्यमिक शाला) सहित समस्त SMC सदस्य, प्रशिक्षकगण, शाला कर्मचारी, तथा ग्राम के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने समारोह को गरिमा प्रदान की।

प्रमाणपत्र वितरण और भविष्य की प्रेरणा

कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षण प्राप्त सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसके साथ ही प्रशिक्षकों को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। समापन समारोह ने न केवल बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाया, बल्कि ग्रामीण समुदाय में शिक्षा और कौशल विकास की भावना को भी प्रबल किया।

निष्कर्ष: शिक्षा से आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम

खोलवा में आयोजित यह समर कैंप ग्रामीण क्षेत्रों में नई शैक्षिक पहल और समग्र विकास का उत्कृष्ट उदाहरण बन कर उभरा है। पीएमश्री योजना के तहत संचालित यह विद्यालय भविष्य में भी इसी प्रकार के नवाचारों के साथ बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में अग्रसर रहेगा।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page