कवर्धा में भव्य देव दीपावली महोत्सव : 51,000 दीपों से जगमगाएगा प्रभु जानकी रमण देवालय, दंडी स्वामी श्रीमज्ज्योतिर्मयानंद देंगे दर्शन
कबीरधाम। कवर्धा शहर में कल देव दीपावली का त्योहार हर्सोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर जानकी रमण प्रभु देवालय में 51,000 दीपों से भव्य रोशनी की जाएगी। यह आयोजन शहर के सनातनीयो के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है।
छत्तीसगढ़ के प्रथम दंडी स्वामी श्रीमज्ज्योतिर्मयानंद जी महाराज जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज के दीक्षित दंडी स्वामी है जो इस आयोजन में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। वही, उनकी उपस्थिति से आयोजन को और भी महत्वपूर्ण बना देगी।
दंडी स्वामी के नगर आगमन पर भव्य होगा अभिनंदन, तैयारी पूर्ण
ज्योतिर्मयमठ के सीईओ चन्द्रप्रकाश उपाध्याय ने बताया धर्मनगरी के समस्त सनातनी व नगर वसियों के लिए बहुत बड़ी सौभाग्य के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज के दीक्षित शिष्य व छत्तीशगढ़ के प्रथम दंडी स्वामी श्रीमज्ज्योतिर्मयानंद जी अपने चातुर्मास पूर्ण कर सिमोलंघन पर बेमेतरा जिला के सापाद लक्षेश्वर धाम ग्राम सलधा से प्रस्थान कर शाम 05 बजे कवर्धा आगमन होना है जहाँ नगर अभिन्दन करते हुए कचहरी पारा स्थित प्रभु जानकीरमण प्रभुदेवालय लाया जाएगा व प्रभु राम के दर्शन पूजन कर भक्तों को आशीर्वचन देंगे।
हर घर से 21 दिया आयेगा और जगमगाएगा देवालय
बता दे कि कवर्धा शहर की सभी सनातनी महिलाएं घर-घर पहुंचकर माताएं-बहनों को देव दिवाली में शामिल होने के लिए निमंत्रण दे रही हैं। इस वर्ष देव दीपावली को और भी भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष आयोजन और भी भव्य किया जा रहा है हर वर्ष तो मनाया जाता है परंतु इस वर्ष देव दीपावली गौ माता को राष्ट्र माता जल्द घोषित हो ऐशे कामना करते हुए हर सनातनियों के घर-घर से स्वम् 21 दिया लेकर पहुंचेंगे और अपने मनोकामना हेतु दीप प्रज्वलित कर कामना करेंगे!
कार्यक्रम का संचालन शंकराचार्य के शिष्य व धर्मलंकार डॉ पवन मिश्रा के द्वारा किया जाएगा। उमंग पांडे एवं स्मृति उपाध्याय की नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। वही, आयोजन समिति ने सभी धर्म प्रेमियों को आमंत्रित किया है और उनसे आयोजन में शामिल होने की अपील की है।