अक्षय तृतीया पर सहसपुर लोहारा के बाजार में उमड़ी भारी भीड़, गुड्डा-गुड़िया के विवाह ने खींचा सबका ध्यान
सहसपुर लोहारा। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर सहसपुर लोहारा नगर में परंपरागत रूप से गुड्डा-गुड़िया विवाह का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। इस आयोजन ने नगरवासियों के साथ-साथ आस-पास के गांवों से आए लोगों का भी ध्यान आकर्षित किया। पूरे बाजार क्षेत्र में भारी भीड़ देखने को मिली और पूरा माहौल उत्सवमय बन गया।
हर वर्ष की तरह इस बार भी बच्चों और युवाओं ने गुड्डा-गुड़िया के विवाह की रंग-बिरंगी बारात निकाली, जिसमें ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते लोग, सजावट से सजे वाहन और पारंपरिक परिधान में बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे। विवाह की पूरी रस्में वैदिक विधि से निभाई गईं, जिसमें ‘वर’ और ‘वधू’ यानी गुड्डा और गुड़िया को मंत्रोच्चार के साथ विवाह सूत्र में बांधा गया।
नगर के प्रमुख चौक-चौराहों पर लोगों ने बारात का स्वागत किया और शरबत, मिठाई व प्रसाद वितरित किया गया। व्यापारियों के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन खरीदारी में जबरदस्त उत्साह देखा गया। सोना-चांदी, वस्त्र और घरेलू सामान की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ लगी रही।
स्थानीय लोगों की सहभागिता सराहनीय
इस आयोजन को सफल बनाने में नगर के युवाओं, सामाजिक संगठनों और व्यापारियों की अहम भूमिका रही। बच्चों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह था, जो परंपरा के साथ-साथ सामाजिक सहयोग का संदेश भी देता है।