नगर पंचायत स./लोहारा अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी सौरभ श्रीवास्तव नाम सामने आ रहा है ।
सहसपुर लोहारा। नगर पंचायत सहसपुर लोहारा में अध्यक्ष पद हेतु सौरभ श्रीवास्तव का नाम प्रमुख रूप से चल रहा है एवं उनका दावेदारी पार्टी में दमदार युवा चेहरा के रूप में देखा जा रहा है, सौरभ श्रीवास्तव का छात्र जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में रहते हुए लोहारा कॉलेज निर्माण जैसे उपलब्धि साथ नगर हर धार्मिक उत्सव में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है नगर के हर वर्ग के कार्य में उनका बहुत ही योगदान रहता,
सामाजिक रूप से निर्धनों की सहायता करने में भी वो पीछे नहीं रहते,शहर भारतीय जनता युवा मोर्चा में नगर अध्यक्ष,मंडल उपाध्यक्ष,बीजेपी आईटी सेल में जिला सहयोजक ,विधायक प्रतिनिधि जैसे पदों पे रहते हुए जनसामान्य से जुड़े बहुत से कार्य निस्वार्थ भाव से कराए है उनका दावेदारी काफी मजबूत माना जा रहा है वहीं उनके समर्थकों में काफी उत्साह है। जिसमें हर क्षेत्र में सौरभ श्रीवास्तव जी का बहुत ही योग दान रहता हैं।
नगर के विकास और जनता से जुड़े मुद्दों पर काम करने का उनका वादा, युवाओं और किसानों को खासा प्रभावित कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक अपनी मजबूत रणनीति और जनता से जुड़ाव के दम पर इस चुनाव में बड़े दावेदार माने जा रहे हैं।
वहीं, उनके संभावित प्रतिद्वंद्वियों ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। आगामी दिनों में नगर में प्रचार-प्रसार और सभाओं का माहौल और भी गर्म होने की संभावना है।
अब देखना यह है कि जनता का झुकाव किस ओर रहता है और क्या सौरभ श्रीवास्तव जनता की उम्मीदों पर खरे उतर पाते हैं।