छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्यौहार हरेली द गीता गुरुकुल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया
सहसपुर लोहारा। छत्तीसगढ़ के प्रमुख पारंपरिक त्यौहार हरेली को द गीता गुरुकुल पब्लिक स्कूल बांधाटोला, में दिनांक 23 जुलाई 2025 को पूरे उत्साह और सांस्कृतिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह पर्व राज्य की कृषि परंपरा, हरियाली और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित है।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रमुख डॉ भूपेंद्र चंद्राकर द्वारा दीप प्रज्वलन एवं कृषि उपकरणों की पूजा से की गई। इस अवसर पर छात्रों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में लोकनृत्य एवं हरेली त्यौहार संबंध में भाषण प्रस्तुत किए गए। जिससे छात्रों को छत्तीसगढ़ी संस्कृति और कृषि परंपरा के प्रति जागरूक किया गया।
विद्यालय प्राचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “हरेली हमें प्रकृति से जुड़ने, पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और अपने सांस्कृतिक मूल्यों को अपनाने का अवसर प्रदान करता है।”