उमा तिवारी पति श्री अश्विनी कुमार को जमीन बंटवारे के नाम पर भाइयों ने किया छल, अश्विनी कुमार ने लगाई तहसीलदार से गुहार..
पीड़ित परिवार ने अपनी बयान बयां करते हुए बताए कि उनके जो भाई है जब जमीन की बंटवारा मांगे तो वह हिस्से भी दे दिए, और सभी सहमति भी हो गए,लेकिन कुछ दिन बाद उनके जो और भाई है लेखराम शर्मा, कमलेश शर्मा बहन धनेश्वरी शर्मा,माता जी करुणा बाई, द्वारा बोला गया कि आज दे देंगे ,,ऐसे करते करते कई दिन बीत गए, कही जाकर तहसील ऑफिस में बटवारा भी हो गया, बात पहले ठीक थे , सभी के बराबरी अंश का हिस्सा मिला, पीड़ित परिवार के जानकारी के अनुसार, पीड़ित बताए की यह सब होने के बाद भी उनके जो भाई है पीड़ित इंसान की हस्ताक्षर को फर्जी बताकर sdm कार्यालय में शिकायत कर देते है उल्लेख है कि, पिछले 7 वर्ष से केसीसी लेते चले आ रहे है ,जबकि पीड़ित परिवार बताते है कि सभी की सहमति से यह सब होता था,
मै जब अपने भाइयो से हिस्का मांगी तो वो रहे दे रहे थे एक बार तहसिल्दार साहब ने केस खारिज भी कर दिये थे उसके बाद फिर परिवार मे बात चित चालू हुआ तो मेरे भाई
1 लेखराम शर्मा
2 कमलेश शर्मा
और बड़ी बहन धनेश्वरी शर्मा
माता करुणा बाई
बोले की आज देना है कल देना है तो चलो सभी हसी खुशी बटवारा कर लेते है फिर हम tahsil ऑफिस गये तो वो बोले तुम अपने पति के साथ नही जाउंगी तो मै आ गई तो वो नही देंगें ऐसा करके अब अपील कर रहे है बल्की tahsil ऑफिस मे अंश के आधार मे बटवारा हो कर मेरा हिससा मिल गया है तो अब मेरे भाई पक्ष अब SDM कार्यलय मे अपील कर दिए और इस जमीन मे मेरा भाई पक्ष लेखराम शर्मा ने फर्जी साइन करके 7 साल से KCC लोन उठा रहा था ll